(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विनोबा जयंती के पावन अवसर पर राष्ट्रीय युवा संगठन जिला अनूपपुर ने ग्राम करपा के सामुदायिक भवन में विनोवा और जय जगत कार्यक्रम का आयोजन किया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ जय जगत जय जगत पुकारे जा गीत से किया गया।इसके बाद साथियों का परिचय फिर विनोबा और जय जगत विषय पर आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय युवा संगठन के जिला संयोजक शिवकांत त्रिपाठी जी अपनी बात रखते हुए बोले बिनोवा एक ऐसे महान शक्ति शख्सियत थे जो गांधी के ग्राम स्वराज्य के विचारो पर कार्य करते हुए अपना सारा जीवन लगाए विनोबा का यह मानना था की समाज में परिवर्तन के लिए खुद को समाज के प्रति समर्पित करना होगा।विनोबा ने हमेशा इन्ही बातों पर जोर दिया और भूदान आंदोलन जैसे महान कार्य को सफल कर सके। विनोबा के बताए हुए मार्ग पर चल कर ग्राम स्वराज्य की परिकल्पना को पूर्ण किया जा सकता है इसमें युवाओं की भागीदारी की जरूरत यह आवाहन त्रिपाठी जी ने किया। कार्यक्रम में करपा क्षेत्र के 30 गांव के साथी शामिल हुए।पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा पर चर्चा किया गया जिसमे सदस्यता अभियान और इकाई गठन के अलावा गांधी जी पर निबंध लेखन प्रतियोगिता और प्रश्न उत्तर कार्यक्रम किया।गांधी विनोबा और जय प्रकाश के विचारों पर है चलकर राष्ट्रीय संगठन समाज निर्माण की दिशा में अग्रसर है इस कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह जरही,खेमराज यादव करपा,सुषमा सिंह हर्षवाह,दुर्गेश,कृष्ण यादव,हेमवती, घनश्याम,यादवेंद्र, जीतेंद्र,हेमलता,पूनम, सोनवती,ब्रजवती,रूपवती,सोनावाई, प्रियंका, शिवकली, रानी, द्रोपती, राजंदरसिंह,उमा,सोनू,ललन,भूपेंद्र सिंह, भानसिंह, अशोक बैगा,लोकेश,चंद्रावती,राकेश सिंह,ज्योति यादव,वंदना,रीतू गुप्ता,उपकार सिंह,विजय सिंह,अनुसुइया वाई और दमनी स्वसहायता समूह की महिलाए उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सुषमा सिंह और आभार खेमराज यादव ने व्यक्त किया।

0 Comments