Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयासों से फ्लाईओवर कार्य हेतु 30.58 करोड़ स्वीकृति औपचारिकताएं पूरी होते ही कार्य प्रारंभ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी के अथक प्रयासों से अनूपपुर शहर में कटनी-बिलासपुर रेल सेक्शन में रेल्वे फाटक क्रं. बी.के. 61 पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज निमार्ण के कार्य की स्वीकृति शासन स्तर से प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। माननीय बिसाहूलाल सिंह जी के निदेर्शों के अनुरूप ही लोक निमार्ण विभाग सेतु विभाग के अधिकारियों द्धारा कई बार रेल्वे विभाग के अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर बिलासपुर रेल मण्डल के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अनूपपुर शहर में आर.ओ.बी. निमार्ण कार्य को गति प्रदान की गई।मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण बिसाहूलाल  के प्रयासों से ही इस आर.ओ.बी. कार्य हेतु राशि रुपए 30.58 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति शासन स्तर से जारी कराई गई। इसके पश्चात लोक निमार्ण विभाग द्धारा निविदाऐं आमंत्रित कराई गई। माननीय मंत्री जी के प्रयासों से शासन स्तर से शीघ्र ही आर.ओ.बी. निमार्ण की निविदाऐं स्वीकृत कराने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया गया है।
फ्लाईओवर (आर.ओ.बी.) कार्य की निविदा माननीय बिसाहूलाल सिंह जी के प्रयासों से शासन स्तर से दिनाक 12/8/2021 को स्वीकृत कराई गई।विभागीय औपचारिकताऐं पूर्ण कर दिनांक 29/8/2021 को अनुबंध निष्पादित किया गया।निविदा की कायर्वाही पूर्ण होने के पश्चात नगर पालिका की पाईप लाईन, बिजली खम्बे, टेलीफोन लाईन शिफ्टिंग हेतु संबंधित विभागों को शीघ्रता से कार्य करने का लक्ष्य दिया गया, वही मुआवजा वितरण के उपरांत भी मुआवजा प्राप्त कुछ लोगों द्धारा स्थल खाली नही कराया गया जिसको खाली कराने की कायर्वाही जिला प्रशासन द्धारा की जा रही है।
रेल्वे विभाग द्धारा नक्शा बदलने हेतु कहां जा रहा है एवं माननीय मंत्री जी द्धारा लगातार बैठके कर उपरोक्त क्लीरेंस कराया जा रहा है। क्लीरेंस होने के बाद शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जावेगा।माननीय मंत्री जी के निदेर्शों के अनुरूप ही इस आर.ओ.बी. को आगामी 24 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।आर.ओ.बी. का निमार्ण होने से अनूपपुर शहर के आमजनता को इसका सीधा लाभ प्राप्त होगा व क्षेत्र का सवार्गीण विकास होगा।

Post a Comment

0 Comments