(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र व्यक्तियों को शत- प्रतिशत टीकाकृत दिसम्बर 2021 तक पूर्ण करने व वैक्सीनेषन का प्रथम डोज सितम्बर 2021 तक लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। शत- प्रतिशत टीकाकरण के लिए कोई ना छूटे अभियान संचालित कर राज्य शासन द्वारा 27 सितम्बर 2021 को वैक्सीनेषन महाअभियान 4.0 आयोजित किया जाएगा। महाअभियान के तहत कोविड-19 के प्रथम डोज के लक्ष्य की शत-प्रतिषत पूतिर् इसी दिन करने को कहा गया है। 27 सितम्बर 2021 को कोई ना छूटे अभियान के तहत डोर-टू-डोर सवेर् के माध्यम से सभी पात्र व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है। राज्य शासन द्वारा जनसंख्या के अनुमानित आंकड़े, वोटर लिस्ट की स्थिति अनुसार बीमारी के कारण गृह नगर से बाहर प्रवास कर जाने, मृत्यु हो जाने एवं अन्य कारणों से वैक्सीन से वंचित लोगों के अतिरिक्त सभी पात्र व्यक्तियों को चिन्हांकित कर वैक्सीन लगाने के निदेर्ष दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.सी. राय ने जिले के सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों से महाअभियान का लाभ उठाकर कोविड-19 टीका लगवाए जाने की अपील की गई है।
0 Comments