(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के अंतर्गत 18 सितम्बर 2021 को पूरे प्रदेश में गैस एजेंसी स्थल पर समारोहपूर्वक पात्र निर्धन परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन का प्रदाय किया जाना प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम हेतु कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले में प्रत्येक गैस एजेंसियों को गैस कनेक्शन प्रदाय करने की सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर 18 सितंबर को समारोह पूर्वक पात्र जनों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर सुश्री मीना ने बताया है कि जिले के विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ में मेसर्स हार्दिक भारत गैस एजेंसी राजेन्द्रग्राम, मेसर्स विक्रांत एचपी गैस एजेंसी भेजरी, मेसर्स करपा इंडेन गैस एजेंसी करपा, मेसर्स इंडेन गैस एजेंसी अमरकंटक, मेसर्स इंडेन गैस एजेंसी अमदरी व मेसर्स विजय एचपी गैस एजेंसी ग्रामीण वितरक बेनीबारी, विकासखण्ड कोतमा में मेसर्स अकरम इण्डेन गैस एजेंसी कोतमा, मेसर्स राघव एचपी गैस एजेंसी कोठी, मेसर्स आकांक्षा एचपी गैस एजेंसी बिजुरी व मेसर्स चनपुरिया इण्डेन गैस एजेंसी डोला, विकासखण्ड अनूपपुर में मेसर्स दुर्गा इण्डेन गैस एजेंसी राजनगर तथा विकासखण्ड जैतहरी में मेसर्स भुवनेश्वरी एचपी गैस एजेंसी अनूपपुर, मेसर्स जीवन एचपी गैस एजेंसी चोलना, मेसर्स उद्देश्य इंडेन गैस एजेंसी जैतहरी, मेसर्स वेंकटनगर इंडेन ग्रामीण वितरक, मेसर्स सूर्या एचपी गैस ग्रामीण वितरक को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के तहत पात्र निर्धन परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय करने का दायित्व सौंपा है। एजेंसी वार कार्यक्रम को आयोजित कराने के लिए कलेक्टर सुश्री मीना ने नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की है।
कलेक्टर सुश्री मीना ने बताया है कि जिले के विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ में मेसर्स हार्दिक भारत गैस एजेंसी राजेन्द्रग्राम, मेसर्स विक्रांत एचपी गैस एजेंसी भेजरी, मेसर्स करपा इंडेन गैस एजेंसी करपा, मेसर्स इंडेन गैस एजेंसी अमरकंटक, मेसर्स इंडेन गैस एजेंसी अमदरी व मेसर्स विजय एचपी गैस एजेंसी ग्रामीण वितरक बेनीबारी, विकासखण्ड कोतमा में मेसर्स अकरम इण्डेन गैस एजेंसी कोतमा, मेसर्स राघव एचपी गैस एजेंसी कोठी, मेसर्स आकांक्षा एचपी गैस एजेंसी बिजुरी व मेसर्स चनपुरिया इण्डेन गैस एजेंसी डोला, विकासखण्ड अनूपपुर में मेसर्स दुर्गा इण्डेन गैस एजेंसी राजनगर तथा विकासखण्ड जैतहरी में मेसर्स भुवनेश्वरी एचपी गैस एजेंसी अनूपपुर, मेसर्स जीवन एचपी गैस एजेंसी चोलना, मेसर्स उद्देश्य इंडेन गैस एजेंसी जैतहरी, मेसर्स वेंकटनगर इंडेन ग्रामीण वितरक, मेसर्स सूर्या एचपी गैस ग्रामीण वितरक को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के तहत पात्र निर्धन परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय करने का दायित्व सौंपा है। एजेंसी वार कार्यक्रम को आयोजित कराने के लिए कलेक्टर सुश्री मीना ने नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की है।
0 Comments