Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बड़ी तुम्मी में शिक्षकों की कमी दूर होगी कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान दिया आदेश पौधारोपण की कि सराहना

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने आज अनूपपुर जिले की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बड़ी तुम्मी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने स्कूल परिसर में कराए गए पौधरोपण कार्य की सराहना की।कमिश्नर ने स्कूल परिसर में पौधरोपण करने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक भागवत सिंह कुशराम को बुलाकर उन्हें धन्यवाद दिया तथा स्कूल परिसर में कराए गए पौधरोपण के लिए उनके प्रयासों की सराहना की।

        इस दौरान कमिश्नर ने विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण कर शिक्षकों से चर्चा भी की। चर्चा के दौरान शिक्षकों ने बताया कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ीतुम्मी में शिक्षकों की बहुत कमी है, इस पर कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर को तलब कर शिक्षकों के पदों की समीक्षा करने के निर्देश दिए तथा जहां अधिक शिक्षक हैं, ऐसे स्कूलों को चिन्हित कर कम शिक्षकों की संख्या वाले स्कूलों में पदस्थ करने के निर्देश दिए।

          इस दौरान कमिश्नर ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ी तुम्मी की मरम्मत कर स्कूल परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर, कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर मिलिंद नागदेवे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments