(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार अनूपपुर जिले में 2 दिनों से हो रही तेज बारिश से तिपान नदी में आई तेज बाढ़ से सामतपुर में शिव-मारुति मढिया के आगे क्षतिग्रस्त पुल जो हर्री बर्री को जोड़ता है जो कई बार क्षतिग्रस्त हो चुका है एवं मरम्मत होने के बाद आवागमन प्रारंभ हो जाता था लेकिन इस बार वह पुल भी पूरी तरह से बह चुका है एवं दोनों तरफ से कटाव के कारण अनूपपुर से हर्री बर्री मार्ग का संपर्क अब पूरी तरह से टूट चुका है। यह पुल 2019-20 में क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद कलेक्टर द्वारा मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित किया गया था।लेकिन उसके बाद भी लोग आना-जाना करते थे।लेकिन बुधवार को तिपान नदी में आई तेज बाढ़ से पुल का अधिकांश हिस्सा बह गया।पुल पर पानी बहने की सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई जहां पर उनके द्वारा लोगों को पुल की ओर आवाजाही से मनाही की जा रही है। क्षेत्रीय विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयासों से उक्त क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण के लिए 3 करोड़ 50 लाख रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है।जिसका निर्माण ब्रिज कॉर्पोरेशन को करना है।
ज्ञातव्य हो कि सामतपुर में शिव-मारुति मढिया के आगे क्षतिग्रस्त पुल जो हर्री बर्री को जोड़ता है इसके लिए मंत्री जी के प्रयासों से राशि भी स्वीकृत हो चुकी है।लेकिन विलंब के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका।अब उम्मीद की जाती है कि यह पुल जब पूरी तरह से बह चुका तो ब्रिज कारपोरेशन लोगों की समस्याओं आवागमन की परेशानी को देखते हुए इस पुल का निर्माण शीघ्र प्रारंभ कराएगा।
ज्ञातव्य हो कि सामतपुर में शिव-मारुति मढिया के आगे क्षतिग्रस्त पुल जो हर्री बर्री को जोड़ता है इसके लिए मंत्री जी के प्रयासों से राशि भी स्वीकृत हो चुकी है।लेकिन विलंब के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका।अब उम्मीद की जाती है कि यह पुल जब पूरी तरह से बह चुका तो ब्रिज कारपोरेशन लोगों की समस्याओं आवागमन की परेशानी को देखते हुए इस पुल का निर्माण शीघ्र प्रारंभ कराएगा।
देखें वीडियो बह चुका पुल
0 Comments