(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये विशाखापटनम-अमृतसर-विशाखापटनम के मध्य त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हीराकुंड का परिचालन प्रारम्भ किया जा रहा है।गाड़ी संख्या 08503 विशाखापटनम-अमृतसर प्रत्येक मंगलवार,शुक्रवार एवं शनिवार को दिनांक 11 सितम्बर 2021 से तथा गाड़ी संख्या 08504 अमृतसर-विशाखापटनम प्रत्येक बुधवार,शनिवार एवं रविवार को दिनांक 15 सितम्बर 2021 से आगामी सूचना तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 08503 विशाखापटनम-अमृतसर प्रत्येक मंगलवार,शुक्रवार एवं शनिवार को विशाखापटनम से 00.25 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन 22.50 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08504 अमृतसर-विशाखापटनम प्रत्येक बुधवार,शनिवार एवं रविवार को अमृतसर से 23.55 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन 21.40 बजे विशाखापटनम
पहुंचेगी।इस गाड़ी का वाणिज्य ठहराव बिलासपुर मंडल के ब्रजराजनगर, रायगढ़, खरसिया, सक्ती, चांपा, अकलतरा, बिलासपुर, पेंड्रारोड़, अनूपपुर, शहडोल तथा उमरिया स्टेशनों में दिया गया है।
इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी निम्नानुसार है -
08503 विशाखापट्टनम
अमृतसर त्रि-साप्ताहिक
विशाखापट्टनम से प्रस्थान 00.25, बिलासपुर 18.30 18.45, पेंड्रा रोड 20.25 20.27, अनूपपुर 21.20 21.25, शहडोल 22.10 22.12, उमरिया 23.08 23.10, कटनी मुरवारा 00.35 00.45, अमृतसर पहुंच 22.50।
08504 अमृतसर
विशाखापट्टनम ट्रेन
अमृतसर से प्रस्थान 23.55, कटनी मुरवारा 21.05 21.15, उमरिया 22.46 22.48, शहडोल 23.50 23.55, अनूपपुर 00.26 00.31, पेंड्रा रोड 01.33 01.35, बिलासपुर 04.00 04.15, विशाखापट्टनम पहुंच 21.40।
गरीब रथ का कानपुर
समय सारणी में संशोधन
रेल यात्रियो की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा रायपुर एवं लखनऊ के मध्य चल रही 05305/05306 लखनऊ.रायपुर.लखनऊ स्पेशल ट्रेन का उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर रेल्वे स्टेशन की समय सारणी मे आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।यह परिवर्तन दिनांक 13 सितम्बर 2021 को लखनऊ से चलने वाली 05305 लखनऊ.रायपुर स्पेशल ट्रेन कानपुर रेलवे स्टेशन मे 15.40 बजे पहुचकर 15.45 बजे रवाना होगी।इसी प्रकार दिनांक 14 सितम्बर 2021 को रायपुर से चलने वाली 05306 रायपुर लखनऊ स्पेशल ट्रेन कानपुर रेलवे स्टेशन मे 03.20 बजे पहुचकर 03.25 बजे रवाना होगी।इस गाड़ी में केवल कनफर्म टिकट रेल यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी एवं कोविड़ के सभी नियमो का कड़ाई से पालन करना होगा।
0 Comments