Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा में मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा विकास कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कर जनता को दें लाभ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा लक्षित विकास कार्यों को पूरी गति से करके समय-सीमा में प्रगति परिलक्षित करें। ताकि शासन के द्वारा अनूपपुर जिले के स्वीकृत विकास कार्यों का लाभ जिले की जनता को मिल सके। उक्त आशय के निर्देश मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में विभिन्न विभागों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए दिए। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती रूपमती सिंह, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक  अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  मिलिन्द नागदेवे, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष  रामदास पुरी, जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पसान रामअवध सिंह सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन, जनजातीय कार्य विभाग, जल संसाधन, ब्रिज कार्पोरेशन, एमपीआरडीसी, आरईएस, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई के अधिकारी उपस्थित थे। 
बैठक में मंत्री श्री सिंह ने जिले में संचालित नल-जल योजनाओं का कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने विद्युतीकरण के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने व केन्द्र प्रत्यावर्तित विद्युत योजनाओं के अंतर्गत डीपीआर अनुसार अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले के स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तता ना हो इस पर बल देते हुए कहा कि जिले के बाहर से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को रिक्त स्थानों पर प्राथमिकता से पदस्थापित किया जाए, ताकि जिले के स्कूलों का शैक्षणिक कार्य बाधित ना हो सके। उन्होंने जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों पर सहानुभूतिपूर्वक कार्यवाही कर पात्र जनों की नियुक्ति की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगवां पूर्वी एवं अमगवां में सर्वे सूची में छूटे गांवों के पात्र प्रभावित हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ जो तकनीकी त्रुटि के कारण बाधित है उस विसंगति के सुधार के निर्देश दिए। राजेन्द्रग्राम मार्ग स्थित किरर घाट मार्ग का शीघ्र सुधार कार्य कराकर आवागमन योग्य बनाने के निर्देश एमपीआरडीसी के अधिकारी को दिए। मंत्री श्री सिंह ने ब्रिज कार्पोरेशन के अंतर्गत जिले के बसंतपुर मझियाखार, बाबाकुटी से बकेली, पसला से बिजौड़ी आदि के पुल निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए। मंत्री श्री सिंह ने जिले में बनाई गई सभी 12 गौशालाओं का संचालन को बेहतर बनाने व कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौशालाओं के संचालन के लिए आर्थिक स्त्रोत अर्जित करने की दिशा में भी विशेष पहल सुनिश्चित की जाए, ताकि गौशाला की उपयोगिता सिद्ध हो सके। आपने नगरीय प्रशासन विभाग अंतर्गत जिले में प्रधानमंत्री आवास शहरी हितग्राहियों के प्राप्त अनुदान राशि से आवास निर्माण कार्य मिशन मोड पर करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments