(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) रीवा से अमरकंटक स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के लिए शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने नितिन गडकरी मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग भारत सरकार नई दिल्ली को पत्र लिखा है और मांग किया है कि शहडोल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत अमरकंटक से रीवा पहुंच मार्ग 273 किलोमीटर इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है और वर्तमान समय में यह स्टेट हाईवे अत्यंत जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग संसदीय क्षेत्र की जनता के द्वारा लंबे समय से की जा रही है।अमरकंटक मां नर्मदा का पवित्र उद्गम स्थल है आध्यात्मिक महत्व होने के कारण देश के कोने कोने से भारी संख्या में सैलानी श्रद्धालु आते हैं जिन्हें अच्छी सड़क उपलब्ध ना होने के कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।रीवा अमरकंटक राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने हेतु शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने पत्र लिखा है जिससे कि इस मार्ग पर आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो सके।उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने दी।
0 Comments