(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल द्वारा जिला जेल का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बैरकों का निरीक्षण किया गया ।संपूर्ण जेल परिसर का भ्रमण करते हुए सीसीटीवी की संपूर्ण व्यवस्था का आंकलन किया गया। जेल में रह रहे कैदियों के बारे में जानकारी ली गई ।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का भ्रमण कर उसकी कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। जेल में आने वाले मुलाकातियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और उसका रिकॉर्ड किस प्रकार संधारित किया जाता है इसके संबंध में जानकारी प्राप्त की गई ।सीसीटीवी कैमरे को कुछ अन्य चिन्हित स्थानों पर लगाने के संबंध में जेल अधीक्षक से चर्चा की गई एवं मुलाकातियों के डेटा को और वेरीफाई करने के संबंध में भी कार्यवाही हेतु जेल अधीक्षक को बताया गया। पुलिस अधिकारियों के नियमित भ्रमण एवं जेल से संबंधित अन्य ऐसी जानकारियां जो पुलिस के लिए सहयोगी हो सकती हैं इसके संबंध में भी जेल अधीक्षक से विस्तृत चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी कहा गया कि पेशियां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनिश्चित हो । संपूर्ण भ्रमण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन जेल अधीक्षक श्री अग्निहोत्री एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली साथ थे।पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अधिकारियों को जेल से बेहतर समन्वय स्थापित कर अपराधियों के संबंध में अन्य जानकारियां प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस कॉलोनी का किया
निरीक्षण दिए दिशा निर्देश
निरीक्षण दिए दिशा निर्देश
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल द्वारा जिला मुख्यालय स्तर के तीनो पुलिस कॉलोनियों का भ्रमण कर वहां की आवासी व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया। नवीन पुलिस कॉलोनी परिसर में पार्क निर्माण हेतु एवं छायादार फलदार वृक्ष लगाने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस कॉलोनी के बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया पुलिस कॉलोनी में लाइटिंग की समुचित व्यवस्था हो, कचरे की पेटी हो एवं ड्रेनेज की व्यवस्था सही हो इस संबंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कॉलोनी पुरानी बस्ती में मार्ग व्यवस्था हेतु जिला कलेक्टर से चर्चा की जाएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया है कि पुलिस कॉलोनी में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 20 पेड़ पौधे की देखरेख की जिम्मेदारी दी जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी कहा गया कि प्रत्येक कॉलोनी में एक समिति बनाई जाएगी, जिसकी नियमित बैठक होगी, बैठक में कॉलोनी की समस्याओं को इंगित करते हुए उसका त्वरित निराकरण किया जाएगा। भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन रक्षित निरीक्षक एवं सूबेदार साथ थे।
0 Comments