Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पुष्पराजगढ़ विधायक के प्रयास से तीन मार्ग हुए स्वीकृत निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान रखूंगा-फुन्देलाल सिह

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)  

अनूपपुर (अंचलधारा) कार्य करने की ललक हो तो विकास कार्यों में धनराशि की कमी नहीं आती।पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिह मार्को के प्रयासों से पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन महत्वपूर्ण मार्गों का टेंडर कार्य पूर्ण होकर कार्य का श्रीगणेश होना शेष है।पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिह मार्को ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत काफी समय से मार्गो का निर्माण कार्य लंबित था जिसके लिए उन्होंने लगातार प्रयास किया जिसमें उन्हें सफलता मिली।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सालर गोदी नगमला से श्याम दुआरी लंबाई 13.75 किलोमीटर लागत 8,46,16000 रुपए, घाटा से  दमेहडी वाया केसवानी लंबाई 11.7 किलोमीटर लागत 4,64,93000 रुपए एवं 
राजेंद्रग्राम से जरही लंबाई 9.03 किलोमीटर लागत 4,30,39 000 रुपए।उन्होंने बताया कि तीनों मार्ग की निर्माण एजेंसी मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण हैं।उन्होंने बताया कि उनके अथक प्रयास से उक्त मार्ग में स्वीकृत होकर निविदा का कार्य पूर्ण हो गया एवं शीघ्र ही निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की जनता जनार्दन की बहु प्रतीक्षित मांग को पूर्ण कर दिया गया है यह मार्ग क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिह मार्को ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो इसकी वह स्वयं निगरानी करेंगे एवं कोई भी लापरवाही मार्ग निर्माण में बर्दाश्त नहीं करेंगे।साथ ही विधायक जी ने बताया कि शीघ्र ही लाघाटोला से सरई मार्ग का निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ करवाने का कार्य किया जाएगा। पुष्पराजगढ़ विधायक के प्रयास से मार्गो की स्वीकृति पर पूरे विधानसभा क्षेत्र में हर्ष की लहर व्याप्त है सभी ने विधायक के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Post a Comment

0 Comments