कोरोना वैक्सीनेशन
कार्ययोजना की कलेक्टर ने की समीक्षा
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अंतर्विभागीय समन्वय से लक्ष्य की पूर्ति कार्ययोजना बनाकर करने की जरूरत है। वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक कर वैक्सीनेशन लक्ष्य की शत- प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जाए। उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा करते हुए दिए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिलिन्द नागदेवे, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिले के चारों अनुविभागों के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों से वैक्सीनेशन की जानकारी लेते हुए कलेक्टर सुश्री मीना ने टीकाकरण के लिए ग्रामों को लक्षित कर शत- प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति के लिए सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए। आपने कहा कि प्राथमिकता में वैक्सीनेशन को रख मैदानी अमले का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को स्वयं कार्ययोजना तैयार कर लक्ष्य हासिल करने को कहा। उन्होंने लक्षित क्षेत्र में शत- प्रतिशत टीकाकरण कार्य के सत्यापन को भी व्यवस्थित तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बी.एल.ओ. की मदद लेकर मैदानी अमले के माध्यम से डोर-टू-डोर संपर्क स्थापित कर संबंधित क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को चिन्हित कर वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी संग्रहित कर लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना ने आदिवासी विकास विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी अमले द्वारा किए जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने जिला टीकाकरण अधिकारी को कोरोना टीकाकरण के दिन-प्रतिदिन कार्यक्रम तथा आवश्यक जानकारी सतत रूप से अनुविभागीय दण्डाधिकारियों से साझा करने व समन्वय रखने के निर्देश दिए। बैठक में दस्तक एवं संवेदना अभियान के संदर्भ में भी जानकारी ली गई तथा अभियान के सतत क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।
0 Comments