(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सद्भावना कमेटी अनूपपुर के नवयुवक कार्यकर्ताओं द्वारा 50 लोगों का जत्था अनूपपुर सोन नदी से जल लेकर अमरेश्वर धाम अमरकंटक पदयात्रा कर जलेश्वर में भोलेनाथ को जल चढ़ा कर वापस लौटे। सावन के पर्व में चारों सोमवार को स्टेशन चौक पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।इस अवसर पर चौथे सोमवार को स्टेशन चौक पर संगीतमय द्वादश ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक पंडित अजय कुमार शास्त्री के मुखारविंद से अभिषेक कराया गया। तत्पश्चात ओम नमः शिवाय का जाप एवं भजन कीर्तन किया
गया।उक्त अभिषेक में कमेटी के भक्तों के अलावा शहर के अन्य भक्तों ने जोड़े सहित रुद्राभिषेक कर भोलेनाथ से अपनी मनोकामना पूरा करने की कामना किए।उक्त कार्यक्रम में बच्चे, बूढ़े, भक्तों एवं नगर वासियों में काफी खुशी का माहौल रहा पूरा शहर भक्ति मय रहा।अभिषेक के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इसके साथ ही अनूपपुर शहर के विभिन्न स्थानों खेर माता मंदिर ,शंकर गणेश मंदिर सामांतपुर, शिव मंदिर, सोन नदी ,शंकर मंदिर चेतना नगर, बूढ़ी माई मंदिर बस्ती के अलावा कई स्थानों पर सावन के सोमवार के उपलक्ष में भक्तों के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।
गया।उक्त अभिषेक में कमेटी के भक्तों के अलावा शहर के अन्य भक्तों ने जोड़े सहित रुद्राभिषेक कर भोलेनाथ से अपनी मनोकामना पूरा करने की कामना किए।उक्त कार्यक्रम में बच्चे, बूढ़े, भक्तों एवं नगर वासियों में काफी खुशी का माहौल रहा पूरा शहर भक्ति मय रहा।अभिषेक के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इसके साथ ही अनूपपुर शहर के विभिन्न स्थानों खेर माता मंदिर ,शंकर गणेश मंदिर सामांतपुर, शिव मंदिर, सोन नदी ,शंकर मंदिर चेतना नगर, बूढ़ी माई मंदिर बस्ती के अलावा कई स्थानों पर सावन के सोमवार के उपलक्ष में भक्तों के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।
0 Comments