(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) लायंस क्लब अनूपपुर टाउन ने जिला जेल अनूपपुर में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भू भास्कर यादव जिला न्यायाधीश के मुख्य आतिथ्य में तथा लायन श्रीमती निरुपमा पटेल अध्यक्ष लायंस क्लब अनूपपुर की अध्यक्षता मे जिला जेल अनूपपुर के बंदियों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर बंदियों को आत्मविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का प्रारंभ जेलर साहब द्वारा अतिथि तथा समस्त लायन सदस्यो को गुलदस्ता देकर स्वागत कर किया गया।ज़िला जेल के 250 बंदियों को लायन श्रीमती निरूपमा पटेल,लायन तृप्ति ठाकुर,लायन सरोज बियानी ,लायन श्वेता नामदेव,लायन लक्ष्मी खेडिया ने तिलक लगा कर राखी बांधी।जिनका सहयोग लायन चन्द्रकांत पटेल, लायन राजा बियानी,लायन संतोष अग्रवाल, लायन मुकेश ठाकुर,लायन राकेश गौतम, लायन हरिनारायण खेडिया,लायन साबिर अली ने किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये विशेष सहयोग ज़िला जेल के जेलर साहब राघवेश अग्निहोत्री एवं उनके स्टाफ़ का तथा लायन उमेश गुप्ता ,लायन अशोक शर्मा का रहा।लायंस क्लब अनूपपुर की ओर से सभी बंदियों की रात्रि के भोजन कराये जाने हेतु भोजन सामग्री की भी व्यवस्था की गयी।
कार्यक्रम का प्रारंभ जेलर साहब द्वारा अतिथि तथा समस्त लायन सदस्यो को गुलदस्ता देकर स्वागत कर किया गया।ज़िला जेल के 250 बंदियों को लायन श्रीमती निरूपमा पटेल,लायन तृप्ति ठाकुर,लायन सरोज बियानी ,लायन श्वेता नामदेव,लायन लक्ष्मी खेडिया ने तिलक लगा कर राखी बांधी।जिनका सहयोग लायन चन्द्रकांत पटेल, लायन राजा बियानी,लायन संतोष अग्रवाल, लायन मुकेश ठाकुर,लायन राकेश गौतम, लायन हरिनारायण खेडिया,लायन साबिर अली ने किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये विशेष सहयोग ज़िला जेल के जेलर साहब राघवेश अग्निहोत्री एवं उनके स्टाफ़ का तथा लायन उमेश गुप्ता ,लायन अशोक शर्मा का रहा।लायंस क्लब अनूपपुर की ओर से सभी बंदियों की रात्रि के भोजन कराये जाने हेतु भोजन सामग्री की भी व्यवस्था की गयी।
0 Comments