(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के 52 जिलों के 363 निकायो में 50 हजार शहरी पथ विक्रेताओं के खातो में 50 करोड़ के ब्याज मुक्त ऋण का वितरण बालाघाट जिले से वनक्लिक के माध्यम से किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मनिर्भर भारत के तहत सरकार का साथ व्यापार का विकास अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत शहरी पथ विक्रेताओं से स्व निधि संवाद किया योजना के तहत 1075 शहरी पथ विक्रेता जिले वासियों को 10-10 हजार के ब्याज मुक्त ऋण प्राप्त हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लाभार्थियों को लाभ वितरण करते हुए कहा कि गरीबों को भी जीने का हक है और मुस्कुराने का अधिकार है यह धरती उनकी भी है यह संसाधन भी उनके हैं ये जमीने ये जंगल इन सब पर सबका हक है इसलिए जरुरी है कि गरीब को भी विकास में पूरा हक दिया जाए। कोरोनावायरस महामारी के कारण पथ विक्रेताओं को संबल देने के लिए आप निर्भर भारत के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री स्व निधि योजना चलाई गई है जिसके तहत प्रदेश के शहरी पथ विक्रेताओं को ब्याज मुक्त ऋण देकर उन्हें उनके रोजगार को गति देने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पथ विक्रेता ब्याज मुक्त ऋण की राशि से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के साथ ही स्वाबलंबी बनने की दिशा में आगे बढ़ेंगे प्रदेश के सभी नगरीय निकाय के साथ ही जिला मुख्यालय अनूपपुर के नगर पालिका परिसर मे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी, लोकतंत्र सेनानी मूलचंद्र अग्रवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनूपपुर, शहरी पथ विक्रेता लाभार्थी, नागरिक ,जनप्रतिनिधि गण आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लाभार्थियों को लाभ वितरण करते हुए कहा कि गरीबों को भी जीने का हक है और मुस्कुराने का अधिकार है यह धरती उनकी भी है यह संसाधन भी उनके हैं ये जमीने ये जंगल इन सब पर सबका हक है इसलिए जरुरी है कि गरीब को भी विकास में पूरा हक दिया जाए। कोरोनावायरस महामारी के कारण पथ विक्रेताओं को संबल देने के लिए आप निर्भर भारत के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री स्व निधि योजना चलाई गई है जिसके तहत प्रदेश के शहरी पथ विक्रेताओं को ब्याज मुक्त ऋण देकर उन्हें उनके रोजगार को गति देने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पथ विक्रेता ब्याज मुक्त ऋण की राशि से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के साथ ही स्वाबलंबी बनने की दिशा में आगे बढ़ेंगे प्रदेश के सभी नगरीय निकाय के साथ ही जिला मुख्यालय अनूपपुर के नगर पालिका परिसर मे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी, लोकतंत्र सेनानी मूलचंद्र अग्रवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनूपपुर, शहरी पथ विक्रेता लाभार्थी, नागरिक ,जनप्रतिनिधि गण आदि उपस्थित थे।
0 Comments