Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

स्वातंत्र्य आन्दोलन के मूल्य" विषय वेव संगोष्ठी का आयोजन 10 अगस्त को

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) राष्ट्रीय सेवा योजना इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय इकाई की ओर से आगामी 10 अगस्त,2021 को "स्वातंत्र्य आन्दोलन के मूल्य" विषय पर  एक राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस वेब संगोष्ठी  में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी के निर्देशन और नेतृत्व में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत वर्ष भर होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंग के रूप में आयोजित की जा रही है। संगोष्ठी का उद्देश्य उन मूल्यों को याद करना और उनकी प्रासंगिकता पर चर्चा करना है जो देश की आज़ादी के लिए हुए संघर्ष से निकले हैं। संगोष्ठी की अध्यक्षता इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर के कुलपति प्रोफेसर कपिलदेव मिश्र होंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जाने-माने राजनीतिशास्त्र विशेषज्ञ प्रोफेसर सरोज कुमार वर्मा होंगे। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक प्रोफेसर राघवेन्द्र मिश्रा द्वारा किया जा रहा है और इसे सफल बनाने में डॉ. देवेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. अभिषेक बंसल, डॉ. कुंजबिहारी सुलखिया, डॉ. शिवाजी चौधरी, डॉ. देश दीपक चौधरी, डॉ. रामभूषण तिवारी, डॉ. देवी प्रसाद सिंह, डॉ. राघव प्रसाद परुआ, डॉ. कुमकुम कस्तूरी, डॉ. कृष्णामणि भगबती, डॉ. स्नेहा मुंडा सहित राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त टीम अपना योगदान दे रही है।

Post a Comment

0 Comments