(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकण्टक का पर्यटन प्रबंधन विभाग दिनांक 9 से 13 अगस्त 2021 के बीच पाँच दिवसीय शिक्षक विकास कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम ’एआईसीटीई प्रशिक्षण और शिक्षण अकादमी’ के द्वारा प्रदत्त वित्तीय सहयोग से पूर्ण किया जायेगा। इसका मुख्य विषय व उद्देश्य टूर पैकेजिंग प्रबंधन के विभिन्न पहलूओं और आयामों पर मंथन करना तथा शिक्षण और प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों व इन क्षेत्रों से जुडे़ लोगों की अकादमिक क्षमताओं तथा ज्ञान और कौशल में वृद्धि करना है। एआईसीटीई ने पहुँच, समानता और गुणवत्ता जैसे उच्च शिक्षा के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए और उस हेतु शिक्षकों को सशक्त बनाने के लिए ’एआईसीटीई प्रशिक्षण और शिक्षण अकादमी’ की अवधारणा शुरू की। अटल अकादमी का मुख्य उद्देश्य देश में गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान करने में मदद करना और विभिन्न उभरते क्षेत्रों में प्रशिक्षण के माध्यम से अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने में तकनीकी शिक्षा का समर्थन करना है।
पर्यटन उद्योग में काम करने के लिए यात्रा कार्यक्रम की डिजाइनिंग और टूर पैकेज प्रबंधन आवश्यक कौशल में से एक है। इस तरह के कौशल के लिए बाजार के रुझानों, सेवा प्रदाताओं और प्रतिस्पर्धी रणनीतियों के अद्यतन ज्ञान की भी आवश्यकता होती है। इस प्रकार, शिक्षकों, यहाँ तक कि इस उद्योग से जुड़े व अनुभव रखने वाले लोगों को भी विषय के प्रति समझ पैदा करना जिससे उद्योगों को प्रशिक्षित कर्मचारी मिले व विद्यार्थियों को काम करने का अवसर। इसी आवश्यकता के अनुरूप, पर्यटन प्रबंधन विभाग, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के डॉ. प्रशांत कुमार सिंह ने टूर पैकेजिंग प्रबंधन पर शिक्षक विकास कार्यक्रम (FDP) की रूपरेखा तैयार की है। यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को विस्तृत और अद्यतन सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के इरादे से तैयार किया गया है। यात्रा कार्यक्रम डिजाइनिंग, विभिन्न सेवा प्रदाताओं की खोज करना, बातचीत करना और उनका चयन करना; टूर पैकेजों की बिक्री और विपणन के साथ-साथ लागत और मूल्य निर्धारण को घरेलू, इनबाउंड और आउटबाउंड दृष्टिकोण से पूरी तरह से खोजना शामिल है। इस कार्यक्रम में विषय की पेचीदगियों के प्रति बहुत सरल तरीके से समझ पैदा करने के उद्देश्य से अकादमिक जगत से जुडे़ लोगों के साथ-साथ इस उद्योग के विशेषज्ञों को भी व्याख्यान के लिए आमन्त्रित किया गया है। आशा है कि इस कार्यक्रम से न केवल पर्यटन और आतिथ्य से जुड़े लोगों को बल्कि उद्योग में नए प्रवेशकों को भी लाभ होने की उम्मीद है।
0 Comments