Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अमरकंटक नगरी क्षेत्र ने शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन लक्ष्य को किया पूर्ण

 


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिले में 18 से 44 वर्ष और 45 से 59 वर्ष तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा उत्साह पूर्वक कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है। कोरोना महामारी के नियंत्रण एवं बचाव के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत नगर परिषद अमरकंटक क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक विधानसभा निर्वाचन मतदाता सूची के अनुसार भाग संख्या 267 से 273 तक के संबंधित बीएलओ एवं नगरी निकाय कर्मचारियों के संयुक्त सत्यापन द्वारा प्रदत आंकड़ों के अनुसार निकाय अमरकंटक में कोरोना वैक्सीनेशन (प्रथम डोज) का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए नगर परिषद अमरकंटक के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री चैन सिंह परस्ते ने बताया है कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में पुष्पराजगढ़ अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण का कार्य  पूर्ण किया गया है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरकंटक ने बताया कि नगर परिषद अमरकंटक अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन मतदाता सूची अनुसार 5055 मतदाता दर्ज हैं जिनमें 4732 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीनेशन (प्रथम डोज) लगाया जा चुका है, जिनमें शेष 47 व्यक्ति बीमारी से ग्रसित हैं, 32 की मृत्यु हो चुकी है तथा शेष 245 व्यक्ति नगर से बाहर निवासरत हैं। इस तरह अमरकंटक नगरी क्षेत्र में निवासरत सभी नागरिक जो 18 वर्ष से ऊपर के हैं। उन्हें कोरोना वैक्सीनेशन (प्रथम डोज) लगाया जा चुका है। इस तरह कोविड-19  टीकाकरण की शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई है। 
  उक्त कार्य में जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवीजनों, शासकीय अमले, मीडिया के साथ ही नागरिकों के द्वारा टीकाकरण हेतु लोगों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप सफलता प्राप्त हुई।
 शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन की सत्यापन कार्रवाई के पश्चात नगर परिषद् अमरकंटक के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन (प्रथम डोज) कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया है। 

Post a Comment

0 Comments