Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नपध्यक्ष के प्रस्ताव पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने लोनिवि एवं नगरीय विकास मंत्री को राशि स्वीकृति के लिए भेजा प्रस्ताव

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) नगर परिषद जैतहरी की निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला अपने मतदाताओं की मंशा के अनुरूप नगर विकास में शत प्रतिशत खड़ी उतर रही है जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।नपध्यक्ष का सौभाग्य है कि उन्हें एक ऐसे विधायक की प्राप्ति हुई है जो विधायक ही नहीं बल्कि मंत्री भी है जिन्हें बिसाहूलाल सिंह के नाम से ही जाना और पहचाना जाता है।वह केवल मंत्री ही नहीं बल्कि विकास पुरुष के नाम पर एक अपनी अलग पहचान बनाने वाले योग्य,कर्मठ एवं लगनशील मंत्री एवं अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक है जो कि विकास ही विकास हर तरफ चाहते हैं।उन्होंने नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला के पत्र को संज्ञान में लेते हुए लोक निर्माण मंत्री एवं नगरीय विकास मंत्री को नोटशीट प्रेषित कर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान कि खूटाटोला एवं जैतहरी प्रवास के दौरान की गई घोषणा को मूर्त रूप देने के लिए नोटशीट के साथ राशि स्वीकृत करने के लिए निवेदन किया है।जिसमें राजेंद्रग्राम मुख्य मार्ग जो जोकि नगर परिषद जैतहरी के बीच शहर से होकर गुजरता है दिन भर इस मार्ग पर भारी वाहन हाईवा चलते हैं जिसके कारण सड़क दुर्घटना एवं नगर में वाहनों का जाम लगा रहता है साथ ही रेलवे फाटक से बेलिया तक रोड बनवाया जाना आवश्यक है जिसमें मुख्यमंत्री ने अपने प्रवास के दौरान घोषणा की थी कि राजेंद्रग्राम गोबरी रोड से जैतहरी रेलवे फाटक तक बाईपास एवं जैतहरी से बेलिया तक रोड का निर्माण कार्य कराया जाएगा।इस पर माननीय मंत्री बिसाहूलाल सिंह खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने लोक निर्माण विभाग को पत्र प्रेषित कर कहा है कि मेरे गृह जिले अनूपपुर अंतर्गत राजेंद्रग्राम रोड से रेलवे फाटक बाईपास तथा जैतहरी से बेलिया तक सड़क खराब होने से आवागमन में कठिनाई हो रही है।माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रवास के दौरान घोषणा की गई थी कि राजेंद्रग्राम गोबरी रोड से रेलवे फाटक तक बाईपास एवं जैतहरी से बेलिया तक रोड स्वीकृत किया जाएगा। अतः मुख्यमंत्री जी की घोषणा को एवं नगर परिषद अध्यक्ष की मांग को नजर रखते हुए दोनों सड़क की स्वीकृति प्रदान करने का कष्ट करें।इसके साथ ही उन्होंने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री को नोटशीट प्रेषित कर नगर परिषद अध्यक्ष से प्राप्त प्राक्कलन जिसमें नगर परिषद जैतहरी के आदिवासी बहुल वार्ड क्रमांक 4 एवं 13 में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु राशि 65 लाख रुपए की स्वीकृति करने का अनुरोध किया गया है इसके लिए मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री से विशेष निधि से अतिरिक्त राशि स्वीकृत किए जाने हेतु नोटशीट प्रेषित किया है।साथ ही उन्होंने नगर परिषद जैतहरी के आदिवासी बस्ती वार्ड क्रमांक 13 में सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु राशि 33 लाख 87 हजार 217 रुपए की राशि स्वीकृत करने का अनुरोध भी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री से किया है। ज्ञातव्य हो कि वार्ड क्रमांक 4 एवं 13 आदिवासी बाहुल्य वार्ड है।जहां के नागरिकों ने नगर परिषद जैतहरी की निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला से विशेष निवेदन किया था कि उनके वार्ड में सामुदायिक भवन बनवाया जाए।निश्चित ही आदिवासियों का सपना नपध्यक्ष के प्रयास से शीघ्र ही साकार होता नजर आएगा।

Post a Comment

0 Comments