Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

किरर घाटी मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित वैकल्पिक मार्गो से कर सकते हैं आना जाना

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) संभागीय प्रबंधक म.प्र. सड़क विकास निगम लि. शहडोल ने बताया कि बुढ़ार-अमरकंटक एसएच-37 मार्ग पर स्थित किरर घाटी में भू-स्खलन से मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने के फलस्वरूप मरम्मत कार्य किए जाने तक इस मार्ग पर समस्त प्रकार का आवागमन यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
संभागीय प्रबंधक के अनुसार आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। शहडोल व बुढ़ार से जाने वाले वाहनों हेतु बुढ़ार-अमरकंटक मार्ग के किमी 23 से अनूपपुर तक (अनूपपुर-दर्री-खेरवा एमडीआर मार्ग) व अनूपपुर-जैतहरी होकर राजेन्द्रग्राम तक (बुढ़ार-अमरकंटक मार्ग के किमी 43 पर) का मार्ग खुला रहेगा तथा अमरकंटक से आने वाले वाहनों हेतु बुढ़ार-अमरकंटक मार्ग के किमी 43 (राजेन्द्रग्राम) से अनूपपुर तक (राजेन्द्रग्राम से जैतहरी होकर अनूपपुर) व शहडोल/बुढ़ार आने वाले वाहन अनूपपुर से अमलाई-चचाई, अनूपपुर से दर्री-खेरवा एमडीआर मार्ग व राष्ट्रीय राजमार्ग-43 का प्रयोग कर सकेंगे। 

Post a Comment

0 Comments