Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बढ़ती महंगाई को लेकर 12 को प्रभारी मंत्री को जिला कांग्रेस कमेटी सौपेगी ज्ञापन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह के 12 जुलाई 2021 को अनूपपुर आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी बढ़ती महंगाई को लेकर एक ज्ञापन सौपेगी।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने बताया कि पूरे भारत में अनूपपुर जिला पेट्रोल डीजल की महंगाई में चर्चा का विषय बना हुआ है।सर्वाधिक दाम पूरे भारत में अनूपपुर में है।जिससे महंगाई हर चीज में बढ़ रही है चाहे वह खानपान से संबंधित हो या आवागमन से संबंधित हो। महंगाई के चलते लोगों की कमर टूट गई है वहीं अघोषित बिजली की कटौती से लोग त्रस्त हो चुके हैं।अनाप-शनाप बिजली बिल लोगों के लिए समस्या बने हुए हैं।लॉकडाउन के समय मोटर वाहन चालको को ठेकेदारों को राहत प्रदान की गई लेकिन आम जनता को किसी तरह की राहत नहीं दी गई।महंगाई के चलते गरीब, आदिवासियों, मध्यम वर्ग के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा पर हमला किया।उन्होंने कहा की  जनता की जेबों पर मोदी सरकार और शिवराज सरकार डाका डाल रही है।जिला कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि एक ओर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम कम होते जा रहे हैं, वहीं भाजपा सरकार पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है।अब तो पेट्रोल व डीजल के दाम देश में शीर्ष पर पहुंच गए हैं,जिसका सीधा असर किसान, आम जनता व ट्रांसपोर्टरों पर पड़ रहा है और महंगाई चरम पर पहुंच गई है।वहीं भाजपा के पूंजीपति मित्रों के जेब मोदी सरकार भर रही है।

Post a Comment

0 Comments