Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पावर में आई सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह पशु चिकित्सा. के बाउंड्री वाल का अवैध कार्य रुकवाया

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह फुल पावर में आ चुकी हैं।घर गृहस्ती से हटकर आम जनता की समस्याओं, परेशानियों से सीधे रूबरू होने का कार्य उन्होंने प्रारंभ किया है जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।लगातार वह अपने संसदीय क्षेत्र में बैठके लेकर, कार्य स्थल का अवलोकन करके कार्यों से रूबरू होकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रही हैं।  अपने गृहग्राम

राजेंद्रग्राम में पशु चिकित्सालय के बाउंड्री वॉल निर्माण के कार्य का निरीक्षण करने तमाम शिकायतों को मद्दे नजर रखते हुए पहुंची जहां उन्होंने पाया कि उन्हें जो ज्ञापन प्राप्त हुआ है उसके अनुसार बाउंड्री वाल का कार्य अवैध है।उन्होंने तत्काल ठेकेदार को निर्देश दिए कि नियमों का पालन करते हुए कार्य कराएं।बताया गया कि पशु चिकित्सालय राजेंद्रग्राम में बाउंड्री वॉल का निर्माण हो रहा था जो स्टेट हाइवे रोड से  50 फिट (पचासा) भी नहीं छोड़ा गया है वहीं बस स्टैंड लिंक रोड में एकदम सटाकर बना रहे हैं।जिसको लेकर फुटपाथ संघ राजेन्द्रग्राम, जयस,भीम आर्मी, तथा कई सामाजिक संगठनों ने सांसद का ध्यान आकृष्ट कर ज्ञापन सौंपा।जिस विषय को लेकर सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह पशु चिकित्सालय के हो रहे बाउंड्री  वॉल निर्माण स्थल पर पहुंची और देखा कि हाईवे रोड से 30 फीट में ही बाउंड्री वाल का निर्माण हो रहा है जो कार्य अवैध है।    जिसे उन्होंने तत्काल ठेकेदार को निर्देश देकर काम रोकने को कहां एवं नियमों के तहत कार्य कराने के निर्देश दिए।सांसद के निर्णय का फुटपाथ व्यापारियों ने स्वागत किया उनमें काफी खुशी और उत्साह भी देखने को मिला।क्योंकि स्वयं सांसद महोदया कार्यस्थल में पहुंची और फुटपाथ व्यापारियों की समस्या को सुनकर आश्वासन दिया की बाउंड्री वॉल के साथ दुकान भी निर्माण कराया जाएगा जिससे आत्मनिर्भर भारत, स्वालंबन, लोकल फॉर वोकल का सपना भी साकार होगा।जिसको लेकर सभी व्यापारी ,सामाजिक संगठनों, ने लोकप्रिय सांसद को दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

Post a Comment

0 Comments