(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) वनमंडल अनूपपुर के कोतमा वन क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर बीट में गोविंदा कॉलोनी के पुराने खंडहर नुमा स्थल पर 25 जुलाई की सुबह एक वयस्क नर भालू उम्र लगभग 10 से 12 वर्ष गंभीर रूप से बीमार स्थिति में खंडहर में आकर रुक जाने को देखकर आम नागरिकों द्वारा कोतमा वनविभाग को सूचित किया गया।जिस पर वन विभाग की टीम ने परीक्षण पर भालू के बीमार होने की आशंका व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को बताने पर सोमवार की शाम बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का रेस्क्यू दल डॉ. नितिन गुप्ता एवं दो अन्य पशु चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ मौके में पहुंचकर गंभीर रूप से बीमार भालू का रेस्क्यू कर पिंजड़े में रखकर वन परीक्षेत्र कार्यालय कोतमा लाकर उपचार किया गया।देर रात तक चले उपचार दौरान बीमार भालू की मौत हो गई जिस पर मंगलवार की सुबह पशु चिकित्सकों द्वारा मृत्य भालू के शव का परीक्षण कर कुछ अंश के परीक्षण हेतु बाहर भेजे जाने के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में भालू का दाह संस्कार किया गया।ज्ञातव्य हो कि गंभीर रूप से बीमार भालू विचरण करते हुए गोविंदा कॉलरी के खंडहर नुमा पुराने कार्यालय के समीप आकर बैठ गया जिसे डिहाइड्रेशन से पीड़ित होना बताया गया है।इस दौरान उप वनमंडल अधिकारी अनूपपुर मान सिंह मरावी, वन परीक्षेत्र अधिकारी कोतमा परिवेश सिंह भदौरिया, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के चिकित्सक डॉ.नितिन गुप्ता, डॉ. जोशी, डॉक्टर पांडे, कोतमा के पशु चिकित्सक डॉक्टर बी.वी. चौधरी, जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल, कोतमा सर्पप्रहरी हरिवंश प्रसाद पटेल, परिक्षेत्र सहायक जे.एल.धारवे,दिलीप मोगरे सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी रेस्क्यू तथा शव परीक्षण दाह संस्कार आदि में सम्मिलित रहे।
0 Comments