(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना ने मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य के कोविड-19 प्रभावित रोगियों नागरिकों को अपनी सेवा प्रदान करने वाले या कोविड की रोकथाम हेतु प्रत्यक्ष रूप से अपनी सेवाएं देते हुए कोविड 19 से मृत्यु हो जाने पर योजना का लाभ प्रदाय किए जाने के संबंध में जिला स्तरीय समिति का गठन किया है।
समिति के अध्यक्ष कलेक्टर होंगे तथा सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिस निकाय का प्रकरण हो उस निकाय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद या मुख्य नगर पालिका परिषद अधिकारी नामांकित किए गए हैं।
समिति के अध्यक्ष कलेक्टर होंगे तथा सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिस निकाय का प्रकरण हो उस निकाय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद या मुख्य नगर पालिका परिषद अधिकारी नामांकित किए गए हैं।
जन-कल्याण योजना
जिला स्तरीय समिति
कलेक्टर अनूपपुर ने मुख्यमंत्री कोविड-19 जन-कल्याण (पेंशन, शिक्षा एवं राशन) योजना अथवा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के अंतर्गत ऐसे परिवार जिनके माता तथा पिता की असमय मृत्यु हो गई हो तथा परिवार में कमाने वाला कोई सदस्य नहीं हो, ऐसे परिवार के बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदाय करने तथा ऐसे परिवार के सभी बच्चों को शिक्षा का निःशुल्क प्रबंध किए जाने एवं ऐसे परिवार को (पात्रता न होने के बाद भी) निःशुल्क राशन प्रदाय किए जाने के लिए योजनांतर्गत लाभ दिलाए जाने के संबंध में प्रकरणों की स्वीकृति हेतु समिति का गठन किया है।
समिति के अध्यक्ष कलेक्टर होंगे तथा सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी एवं जिस निकाय का प्रकरण हो उस निकाय का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद या मुख्य नगर पालिका परिषद अधिकारी को नामांकित किया गया है।
समिति के अध्यक्ष कलेक्टर होंगे तथा सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी एवं जिस निकाय का प्रकरण हो उस निकाय का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद या मुख्य नगर पालिका परिषद अधिकारी को नामांकित किया गया है।
मुख्यमंत्री कोविड-19
विशेष अनुग्रह योजना
अधिकारियों को निर्देश
अपर कलेक्टर अनूपपुर ने समस्त जिला अधिकारियों, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद एवं समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका नगर परिषद को निर्देश दिए हैं कि राज्य शासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों में राज्य की सेवा में कार्यरत कार्मिकों की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार को तात्कालिक आर्थिक सहायता दिए जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना का क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित करें।
0 Comments