Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोटा जयपुर के लिए एक और सप्ताहिक ट्रेन मिली विशाखा. भगत की कोठी-विशाखा.के मध्य स्पेशल ट्रेन की सुविधा 08 से

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये विशाखापटनम-भगत की कोठी-विशाखापटनम के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ किया जा रहा है।गाड़ी संख्या 08573 विशाखापटनम-भगत की कोठी प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 08 जुलाई 2021 से तथा गाड़ी संख्या 08574 भगत की कोठी-विशाखापटनम प्रत्येक शनिवार को दिनांक 10 जुलाई 2021 से आगामी सूचना तक चलेगी। 
             गाड़ी संख्या 08573 विशाखापटनम-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी प्रत्येक गुरुवार को विशाखापटनम से 05.25 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन 20.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।           
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08574 भगत की कोठी-विशाखापटनम साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शनिवार को भगत की कोठी से 20.00 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन 09.50 बजे विशाखापटनम पहुंचेगी।   
इस गाड़ी का वाणिज्य ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रारोड़, अनूपपुर तथा शहडोल  स्टेशनों में दिया गया है। 
            इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 स्लीपर, 03 एसी-III, 01 एसी-II तथा 01 पेंट्रीकार सहित कुल 19 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी।साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा।इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी निम्नानुसार है-

08573 विशाखापट्टनम 
भगत की कोठी स्पेशल

विशाखापट्टनम से प्रस्थान 05.25, रायपुर 14.55 15.15, उसलापुर 17.25 17.35, पेंड्रा रोड 18.52 18.54, अनूपपुर 19.40 19.45, शहडोल 20.28 20.30, कटनी मुड़वारा 23.20 23.30, कोटा 09.15 09.35, जयपुर 14.10 14.20, भगत की कोठी 20.00 बजे पहुंच। 

08574 भगत की कोठी 
विशाखापट्टनम स्पेशल

भगत की कोठी से प्रस्थान 20.00 बजे, जयपुर 01.30 01.40, कोटा 05.20 05.40, कटनी मुड़वारा 15.40 15.50, शहडोल 18.20 18.25, अनूपपुर 19.00 19.05, पेंड्रा रोड 19.42 19.44, उसलापुर 21.30 21.40, रायपुर 23.35 23.55, विशाखापट्टनम पहुंच 09.50 बजे।

Post a Comment

0 Comments