Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर नगर पालिका द्वारा नगर सेवा अभियान को दिया जा रहा अंजाम अधिकारियों की उपस्थिति में हो रही साफ सफाई

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) आयुक्त शहडोल संभाग शहडोल माननीय राजीव शर्मा जी के निर्देश पर नगरीय क्षेत्रों में 30 मई 2021 से 15 जून 2021 वर्षा ऋतु के पूर्व गंदगी, जलभराव,पेयजल प्रदाय में बाधा और स्ट्रीट लाइट आदि में आने वाली शिकायतों को ध्यान में रखते हुए आयुक्त शहडोल संभाग शहडोल के निर्देश पर नगरपालिका प्रशासक एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन निर्देशन में अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी ,तहसीलदार भागीरथी लहरें, नायब तहसीलदार दीपक तिवारी, नगर पालिका अनूपपुर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक डी. एन. मिश्रा, बृजेश मिश्रा, नीरज पुरोहित,


विकास पांडे, हेमंत गौतम, किशोरी मेट एवं सभी सफाई संरक्षक स्वयं डोर टू डोर जाकर अपने स्टाफ के साथ वाडो का भ्रमण कर वार्ड वासियों से प्राप्त समस्याओं का मौके पर जहां तत्काल निराकरण कर रहे हैं वही साफ सफाई का कार्य भी अपने सामने करा रहे हैं। 


वार्ड नंबर 9 में चला 

नगर सेवा अभियान


नगर सेवा अभियान अंतर्गत वार्ड नंबर 9 में तहसील के सामने एवं जैतहरी रोड की नालियों का स्वच्छीकरण साफ सफाई का कार्य किया गया है और सभी दुकानदारों को समझाइश दी गई कि अपने प्रतिष्ठान में डस्टबिन रखे, नगर पालिका के कचरा वाहन में कचरा डाले जिससे हमारा शहर हमेशा साफ एवं सुन्दर रहे।  अनुविभागीय दंडाधिकारी अपने स्टाफ के साथ स्वयं उपस्थित होकर साफ सफाई करवाएं। 


बारिश के पूर्व 

व्यवस्था में सुधार


नगर सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम वर्मा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 से लेकर वार्ड क्रमांक 15 तक निर्धारित तिथियों में स्वयं वार्ड में उपस्थित होकर साफ सफाई संबंधित कार्यों को जहां अंजाम दिलवा रहे हैं वहीं विद्युत से संबंधित स्ट्रीट लाइट, पेयजल की समस्या का निराकरण भी अपने स्टाफ के माध्यम से करा रहे हैं।  ज्ञातव्य हो कि आयुक्त शहडोल संभाग शहडोल द्वारा 30 मई 2021 से 15 जून 2021 तक नगर सफाई अभियान, पेयजल, सड़क में गड्ढों से संबंधित एवं विद्युत से संबंधित, टूटी फूटी नालियों की मरम्मत बारिश से पूर्व कराए जाने का निर्देश दिया गया था।जिससे बारिश में आम नागरिकों को आने वाले दिनों में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। 


नपा. क्षेत्र में चल रहा 

दवाई का छिड़काव


नगर पालिका क्षेत्र में नगर सेवा अभियान के तहत कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव नालियों में कराया जा रहा है एवं जहां भी आवश्यक है वहां पर कीटनाशक दवाइयों के साथ सैनिटाइजर का कार्य चलाया जा रहा है। 


पानी भराव की 

जगह हो रही सफाई


नगर पालिका क्षेत्र के कुछ स्थानों पर पानी भराव संबंधित शिकायत आने पर उसे व्यवस्थित कराया जा रहा है एवं उस जगह की सफाई करा कर दवाई का छिड़काव के साथ साथ गाजर घास की कटाई एवं नालियों की सफाई कराई जा रही है। 


समस्याओं का हो 

रहा त्वरित निराकरण


नगर सेवा अभियान के तहत मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम वर्मा वार्ड में लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निराकरण करा रहे हैं।शासन की तमाम योजनाओं में लापरवाही की शिकायतों पर भी त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर ही निराकरण का कार्य कर रहे हैं।


आवारा पशुओं पर हो 

रही प्रभावी कार्यवाही


नगर सेवा अभियान के तहत सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के खिलाफ नगर पालिका ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए अभियान प्रारंभ किया है।जिसके तहत पशु वाहन के माध्यम से आवारा घूमते पशुओं को नगरपालिका के कांजी हाउस में पहुंचाया जा रहा है। 


कचरा उठाने का चल 

रहा विशेष अभियान


नगर पालिका क्षेत्र में जगह जगह एकत्रित कचड़े के ढेरों को विशेष अभियान के तहत ट्रैक्टर लगाकर अलग-अलग वार्ड से उठाया जा रहा है साथ ही गलियों  में जमे कचड़े  को भी उठाने का कार्य किया जा रहा है। 


सीएमओ कर रहे है 

वैक्सीनेशन की अपील


कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार वैक्सीनेशन निर्धारित उम्र वालों को शत प्रतिशत लगवाने की अपील मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा सभी वार्डों में की जा रही है।उन्होंने कहा कि ऑनलाइन एवं आधार कार्ड के आधार पर सेंटर में पहुंचकर वैक्सीनेशन कराया जा सकता है।उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की है। 


मास्क का करें प्रयोग 

बेवजह नहीं निकले घरों से


मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम वर्मा वार्ड वार्ड जाकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है इसलिए सभी लोग मास्क का प्रयोग नियमित रूप से करते रहे बिना मास्क घर से  बाहर ना निकले एवं घर पहुंच कर हाथों को सैनिटाइजर से साफ करें साबुन से हाथ धोए एवं 2 गज की दूरी बनाकर रखें।

Post a Comment

0 Comments