अनूपपुर (ब्यूरो) नगरपालिका अनूपपुर में मीट मार्केट को लेकर अनूपपुर अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) कमलेश पुरी ने नगरपालिका के सभाकक्ष में एक बैठक आयोजित की।जिसमें मीट व्यापारियों के साथ बैठक लेकर उन्हें निर्देशित किया कि उनके लिए नगर पालिका द्वारा बनाई गई दुकानों में ही सोमवार से आप लोग अपनी दुकान लगाएं।इस अवसर पर तहसीलदार भागीरथी लहरें, नायब तहसीलदार दीपक तिवारी, नगर पालिका सीएमओ हरिओम वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक डी.एन. मिश्रा, राजस्व निरीक्षक रमेश नापित उपस्थित रहे।वहीं व्यापारियों ने मांग की कि साफ सफाई एवं लाइटिंग की व्यवस्था करवा दें जिस पर एसडीएम कमलेश पुरी ने सीएमओ हरिओम वर्मा से कहा कि जाकर स्थल का निरीक्षण करें साफ सफाई की व्यवस्था कराएं एवं आवश्यक लाइटनिंग करवाएं।अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी ने इस अवसर पर कहा कि जो व्यापारी घर से मीट बेचेगा उसके ऊपर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।इस अवसर पर कोतवाली अनूपपुर से प्रवीण साहू भी उपस्थित रहे।
0 Comments