Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

21 करोड़ की लागत में नए स्कूल भवन कक्षों एवं साढे 8 करोड़ की लागत से 28 उपस्वास्थ्य केंद्रों का होगा निर्माण-बिसाहूलाल

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि अनूपपुर जिले में जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के तीन नये भवनों एवं पुराने स्कूल भवनों में 10-10 नये कक्षों का निर्माण किया जायेगा।उन्होंने बताया कि इन निर्माण कार्यों पर रुपये 21 करोड़ 26 लाख 16 हजार रूपये जनजातीय विभाग द्वारा स्वीकृत किये गये हैं।मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उनके गृह अनूपपुर के ग्राम बम्हनी, जमुना कालरी, एवं बेनीवारी में 10 करोड़ 13 लाख 82 हजार रुपये की लागत से तीन नये उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिये भवनों का निर्माण किया जायेगा।
इसके साथ ही ग्राम खूटाटोला, वेंकटनगर , बेलडोगरी, लखारा,  इटौर एवं मदेहड़ी के पुराने स्कूल भवनों में 10-10 नये अतिरिक्त कक्षों का निर्माण किया जायेगा।इन कक्षों के निर्माण पर 11 करोड़ 12 लाख 34 हजार रुपये व्यय होंगे।खाद्य मंत्री श्री सिंह ने बताया कि इन गांव में स्कूल भवन उपलब्ध न होने के कारण बच्चों को अन्यत्र गांव में तथा जिलों में जाना पड़ता था।इसके साथ ही कुछ गांव के पुराने स्कूलों में पर्याप्त कक्ष न होने के कारण भी छात्र छात्राओं को अध्ययन में काफी कठिनाई आती थी।इनके निर्माण से गांव के बच्चे अब शिक्षा के लिये यहां वहां नहीं भटगेकें उन्हें एक ही स्थान पर शिक्षा का उचित माहोल प्राप्त होगा।
साढे 8 करोड़ की लागत 
से जिले में 28 उप 
स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि उनके गृह जिला अनूपपुर के 28 ग्रामों में 8 करोड़ 46 लाख 72 हजार रुपये की लागत से 28 उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों का निर्माण किया जायेगा।उन्होंने बताया कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा इन कार्यों के लिये राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।इसमें प्रति भवन पर 30 लाख 26 हजार रुपये का भार आयेगा।उन्होंने बताया कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा अनूपपुर जिले में आदिवासी उपयोजना के अंतर्गत विशेष केन्द्रीय सहायता के रूप में स्वीकृत परियोजनाओं के अंतर्गत इस राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसके अंतर्गत जिले के ग्राम तितरीपोढ़ी, पसला, पोंटी, दुलहरा, चचाई, खोली, बिजोडी, डोंगराटोला, मझगवां, घुईदादर, पालाडोंगरी, गिरारी(पाटन)पिपरखुटा, दुधमानियां, गोरसी, गुंवारी, जरियारी, खमरौध, कोठी पकरिहा, जमुना, भालूमाड़ा, छिरमिरी, चंगेरी, खूटाटोला, भगता, लहसुई, श्रमिकनगर और ग्राम पिपरिया में उप स्वास्थ्य केन्दों के लिये भवन का निर्माण किया जायेगा। उन्होंन बताया कि इन अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों के बनने से ग्रामीणों को और अधिक सहजता से इलाज मिल सकेगा।काफी समय से स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आम जनता द्वारा इस संबंध में अनुरोध किया जा रहा था।

Post a Comment

0 Comments