Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पेट्रोल पंप पर जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर का प्रदर्शन बेकाबू महंगाई पेट्रोल डीजल गैस की मूल्य वृद्धि पर प्रदर्शन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) बेतहाशा पेट्रोल डीजल गैस की कीमतों में वृद्धि को लेकर देशभर में पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कमेटी द्वारा सांकेतिक प्रदर्शन किया गया।इसी तारतम्य में अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पटोरा टोला स्थित राय पेट्रोल पंप पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया।बेकाबू महंगाई को लेकर एक बार फिर सड़क पर कांग्रेस पार्टी आ गई है।अनूपपुर जिले में पेट्रोल के दाम 106.35 एवं डीजल के दाम 97.47 रुपए हो गया है।इसी के साथ ही रसोई गैस, किराना सामान, खाद्य सामग्री आदि का मूल्य भी कई गुना बढ़ गया है।बेकाबू महंगाई को लेकर प्रदेश एवं केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने राज्य एवं केंद्र सरकार को जमकर कोसा।कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि बढ़ती महंगाई पर सरकार की लगाम नहीं है लगातार महंगाई सातवें आसमान पर छू रही है।कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर पुलिस बल भी उपस्थित था।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसी जनों ने भाग लिया एवं महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से प्रेषित किया जिसे अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने प्राप्त किया।ज्ञापन में उल्लेखित किया गया कि भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बेतहाशा मूल्य वृद्धि से आम नागरिकों के जीवन को आर्थिक परेशानी में डाल दिया है।पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई भी अपने चरम सीमा में है जिससे आम आदमी का जीवन जीना दूभर हो गया है।रसोई गैस,किराना सामान, खाद्य सामग्री आदि सामग्री का मूल्य कई गुना बढ़ गया है जिससे आमजन के रसोई में सीधा प्रभाव पड़ा है।जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज भी कच्चे तेल की कीमत 37 रुपए प्रति लीटर है।सरकार द्वारा लिया जा रहा लगभग 67 रुपए वेट टैक्स में ही यदि कुछ कम कर दिया जाए तो प्रदेश की जनता को कम दामों में डीजल,पेट्रोल प्राप्त हो सकेगा जिससे महंगाई में भी कमी आएगी।जिला कांग्रेस कमेटी ने महामहिम राज्यपाल महोदय से निवेदन किया है कि मध्यप्रदेश सरकार से पेट्रोल एवं डीजल की बड़ी कीमत को कम कराने की कृपा करें जिससे आम नागरिक पर आर्थिक बोझ ना पड़े।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रेम कुमार त्रिपाठी,संतोष अग्रवाल एडवोकेट,भगवती शुक्ला, रमेश सिंह,रामखेलावन राठौर, वासुदेव चटर्जी एडवोकेट, डॉक्टर राज तिवारी, रियाज अहमद, पिकु गुप्ता, उमेश राय, सत्येंद्र स्वरूप दुबे, श्रीधर शर्मा, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान, रफी अहमद, राजीव सिंह, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय सोनी, दीपक शुक्ला, संजू द्विवेदी, निरंजन यादव, विनयकांत प्रजापति, पुरुषोत्तम चौधरी, रामाधार बैगा, उत्तम पटेल, राघवेंद्र पटेल, राजेश द्विवेदी आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments