Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

लोगों को जागरूक करने यातायात पुलिस ने वाहनों पर कोरोना को लेकर लिखवाई शायरी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) कोई ट्रक या बस वाहनों के पीछे जब हमारा वाहन होता है तब कई बार ट्रक के पीछे लिखी रोचक शायरी पढ़ने को मिलती है।इसी तर्ज पर अनूपपुर जिला पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देश पर जिला यातायात प्रभारी कुमरे ने वाहनों पर कोरोना शायरी की अनूठी पहल की है और यह करोना शायरी भी उसी रोचक और मौजी अंदाज में लिखी गई है।जिसमें अनेक भाव के साथ वैक्सीन लगवाने और मास्क का निरंतर उपयोग करने के संदेश है।यातायात पुलिस का मानना है कि इन वाहनों से जिले और संभाग के गांव-गांव लोगों को जागरूक करने में सहयोग मिलेगा और कोविड वैक्सीनेशन का संदेश गांव-गांव पहुंचेगा।    इस तरह अनूपपुर जिला यातायात पुलिस कोरोना की वैक्सीन को लेकर विभिन्न वाहनों के माध्यम से जन जागरूकता का काम कर रही है।देखो मगर प्यार से कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से, मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर ना लगाना जिंदगी भर साथ दूंगी वैक्सीन जरूर लगवाना, हंस मत पगली प्यार हो जाएगा टीका लगवा ले करोना हार जाएगा, टीका लगाओगे तो बार बार मिलेंगे लापरवाही करोगे तो हरिद्वार में मिलेंगे, यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज तो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोज, टीका नहीं लगवाने से यमराज बहुत खुश होता है, चलती है गाड़ी उड़ती है धूल वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल, बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला अच्छा होता है वैक्सीन लगवाने वाला, कोरोना से सावधानी हटी तो समझो सब्जी पूरी बटी, मालिक तो महान है चमचों से परेशान है कोरोना से बचने का टीका ही समाधान है।

Post a Comment

0 Comments