Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

तुलसी महावि.में विश्व रक्तदान दिवस पर राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न युवावर्ग रक्तदान को बनाए जीवन का हिस्सा -डॉ. परिहार

 

 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)  

अनूपपुर (अंचलधारा) युवावर्ग रक्तदान को बनाए जीवन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा उक्त आशय के विचार जिले के अग्रणी शासकीय तुलसी महाविद्यालय  के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और गुणवत्ता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्त्वावधान में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर दिनांक 15 जून 2021 को कोविड-19 के संदर्भ में रक्तदान की महत्ता विषय पर आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में बतौर मुख्यवक्ता उपस्थित कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय शहडोल के सिविल सर्जन डॉ. जी. एस.परिहार ने उक्त विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए तथा समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। डॉ. परिहार ने कहा कि मरीजों और उनके परिजनों को बेवजह खून चढ़ाने की प्रवृत्ति त्यागनी चाहिए और चिकित्सीय परामर्श अवश्य लेना चाहिए।
कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. के. कुमार प्राध्यापक, प्राणिशास्त्र, शम्भूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल ने विस्तार से अपनी बात रखी। डॉ. कुमार ने वायरस के पूरे सिस्टम को समझाते हुए रक्त के सभी फंक्शन के साथ, हीमोग्लोबिन, प्लेटलेट्स, डब्ल्यू.बी.सी. रेड.बी.सी. पर विस्तार से प्रकाश डाला और प्रतिभागियों ने डॉ. कुमार के उद्बोधन की प्रशंसा की। वेबिनार की विशिष्ट वक्ता डॉ. सुधा नामदेव ब्लडबैंक अधिकारी, जिला चिकित्सालय शहडोल ने बताया कि रक्तदान किस प्रकार लोगों के जीवन को बचाता है। उन्होंने कहा कि 18 से 65 वर्ष का कोई भी व्यक्ति जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो वह रक्तदान कर सकता है। 
कार्यक्रम के संरक्षक एवं तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परमानन्द तिवारी ने वेबिनार के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान से डरना नहीं चाहिए बल्कि इसके लिए आगे आना चाहिए और युवाओं को इस आशय का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि देश अभी कोविड काल में देख रहा है कि किस प्रकार लोग रक्त और ऑक्सीजन के लिए परेशानी उठा रहे थे। वेबिनार की संयोजक श्रीमती अरुणिमा सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और इसके विषय की महत्ता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. गीतेश्वरी पाण्डेय, सहायक प्राध्यापक गणित, शासकीय तुलसी महाविद्यालय ने किया एवं अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार प्रदर्शन सत्येंद्र सिंह चौहान ने किया। वेबिनार के सहसंयोजक शाहबाज़ खान एवं सचिव ज्ञान प्रकाश पाण्डेय रहे। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

Post a Comment

0 Comments