(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पर्यावरण संरक्षण के तमाम कोशिशों के बाद भी पेड़ व प्रकृति के साथ जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है।वर्तमान में सड़क के किनारे हरे भरे पेड़ों पर लोहे के कीलो के माध्यम से बैनर पोस्टर व अन्य प्रचार सामग्री लगाकर पेड़ों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।इसी विषय पर जिले में कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्था प्रणाम नर्मदा युवा संघ द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिला कलेक्टर तथा जिला वन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।संस्था द्वारा पेड़ों में खेल के माध्यम से बैनर पोस्टर लगाए जाने के संदर्भ में कई महीनों से यह कार्य किया जा रहा है। पूर्व में संस्था द्वारा 35 किलोमीटर की साइकिल यात्रा निकालकर के अमरकंटक में वन अधिकारियों तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद अमरकंटक को जनवरी माह में ज्ञापन सौंपा गया था जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।जबकि संस्था के स्वयं सेवक खुद ही पेड़ों से कील तथा पोस्टर निकालने का कार्य करते हैं।विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर संस्था के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता जिला कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया को ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र इस पर कार्यवाही करने का आग्रह किये। विभिन्न शैक्षणिक संस्थान, होटल तथा सरकारी व गैर सरकारी के साथ ही राजनैतिक पोस्टर भी पेड़ों में बेरहमी के साथ कील के माध्यम से लगा दिया जाता है जो कि पर्यावरण संरक्षण अधिनियम तथा राष्ट्रीय हरित कोर अधिनियम के तहत गैरकानूनी होने के साथ ही आमानवीय कृत्य की श्रेणी में आता है।जिस पर संस्था के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग की और कार्यवाही ना होने पर इस मुहिम को बड़ा करके आंदोलन करने की योजना है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रन्युस संस्था के अध्यक्ष विकास चंदेल,कार्यक्रम संयोजक हरीश कुमार धुर्वे, कृतार्थ देवा चतुर्वेदी, शैलेन्द्र मरावी, संजू यादव, राहुल पटेल, किशन कुमार, अवधेश प्रताप आदि उपस्थित रहे।
0 Comments