Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर में टीकाकरण महाअभियान का कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)  

अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत टीकाकरण केन्द्र में टीकाकरण महाअभियान का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।उन्होंने संकल्प महाविद्यालय के कोरोना जनजागरूकता अभियान रथ को इंदिरा चौराहे पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
इसके बाद कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले के धनगवां, अमगवां, जैतहरी, बेलिया में कार्यरत टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और टीकाकरण गतिविधियों को देखा। 

टीकाकरण के प्रति
लोगों ने दिखाया उत्साह 


जिले में कोरोना वैक्सीनेशन महाभियान में लोगों ने वैक्सीनेशन के प्रति भारी उत्साह दिखाया। वैक्सीन लगवाने के लिए कई टीकाकरण केन्द्रों पर लोग प्रातःकाल से बड़ी संख्या में इकट्ठा होने लगे थे। 
टीकाकरण महाभियान के प्रति जनभागीदारी की झलक भी दिखलाई दी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं, वालंटियर्स, पंचायत पदाधिकारियों आदि द्वारा लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक एवं प्रेरित किए जाने के सकारात्मक परिणाम दिखलाई दिए।यही वजह है कि टीकाकरण महाअभियान के दौरान तीन घंटों में 2811 लोग वैक्सीन लगवा चुके थे। दोपहर 1 बजे तक यह संख्या 4896 हो गई। अभियान के 5 घंटे के अन्दर ही 6140 लोगों ने वैक्सीन लगवाकर निर्धारित लक्ष्य 61.40 प्रतिशत की पूर्ति कर दी। लोगों में वैक्सीन लगवाने का यह क्रम बढ़ता गया। दोपहर 3 बजे तक 7317 लोग वैक्सीन लगवा चुके थे और संध्या 4 बजे तक यह संख्या बढ़कर 8321 हो गई। अभियान में 10 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था।  
कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान के दौरान आज टीकाकरण केन्द्रों में वैक्सीनेशन लगवाने हर उम्र के लोग पहुंचे। इनमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं समेत बुजुर्गों, महिलाओं, पुरुषों ने वैक्सीन के प्रति विश्वास जताकर दिखाया कि वे कोरोना संक्रमण के प्रति सजग और जागरूक हो चुके हैं और बचाव का यही रक्षा कवच है। अनेक टीकाकरण केन्द्रों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक उत्साह दिखा। टीकाकरण केन्द्रों पर आने वाले व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण के प्रति रखी जाने वाली सावधानियों के साथ प्रेरक बनने की शपथ भी दिलवाई गई।

Post a Comment

0 Comments