Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोविड टीकाकरण जागरूकता महाअभियान में युवाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका-जिला एवं सत्र न्यायाधीश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)  

अनूपपुर (अंचलधारा) अनूपपुर जिले के अग्रणी शासकीय तुलसी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वॉलेंटियर्स और एन.सी.सी के कैडेट्स द्वारा कोविड टीकाकरण महाभियान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसे राजेश अग्रवाल जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अग्रवाल जी ने कहा कि आज 21 जून टीकाकरण जागरुकता रैली के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी है और इन दोनों ही आयोजनों में युवाओं की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण भूमिका है। इस कार्यक्रम की सफलता काफी हद तक युवाओं पर निर्भर करेगी।
इसी कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी स्वयंप्रकाश द्विवेदी ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम के महत्त्व पर प्रकाश डाला और योग के महत्त्व पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य और योग के मध्य सम्बन्ध को बताया। 
इस अवसर पर कार्यक्रम के संरक्षक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परमानन्द तिवारी ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शासन का यह महत्त्वाकांक्षी महाभियान आमजन के स्वास्थ्य एवं जीवनरक्षा के लिए उठाया गया बेहद महत्वपूर्ण कदम है, जिसकी सफलता में युवावर्ग को बढ़चढ़कर आगे आने की जरूरत है। डॉ. तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए उन्हें बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में संकल्प ग्रुप ऑफ कॉलेज के संचालक अंकित शुक्ला भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. गीतेश्वरी पाण्डेय, अजयराज सिंह राठौर, शाहबाज़ खान, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, डॉ. तरन्नुम सरवत, सत्येंद्र चौहान सहित महाविद्यालय के  अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

0 Comments