Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

वैक्सीनेशन महा अभियान का किया शुभारंभ वैक्सीनेशन है पूरी तरह सुरक्षित- बिसाहूलाल सिंह

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)  

अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा जिला सीहोर के विकासखण्ड इछावर में वैक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अपने उद्बोधन में देश के जननायक आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दिया तथा कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय शिवराज सिंह चौहान के प्रयास से प्रदेश में वैक्सीन के पर्याप्त डोज उपलब्ध है।वैक्सीन को लेकर कुछ लोग अफवाह फैला रहे है, इनकी बात में न आयें और वैक्सीनेशन स्वयं भी कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करे।मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन हेतु प्रतिदिन 10 लाख लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा है।कोविड के नियमों का पालन करें और वैक्सीन के दोनों डोज लगवा ले तो कोविड़ 19 होगा ही नहीं और हुआ भी तो वह क्योरेबल होगा। श्री सिंह ने कहा कि सरकार चाहती है कि हमारे सभी भाई बहन वैक्सीन लगवायें और सुरक्षा के घेरे में आ जायें।वैज्ञानिकों का भी मानना है कि वैक्सीन हमारे शरीर को कोरोना से लड़ने की ताकत देता है।यदि वैक्सीन लगाने के बाद हल्का सा बुखार आ जाये तो डरना नहीं।सभी पात्र नागरिक टीका अवश्य लगवाएं ऐसा माहौल बना दें जिससे कोई भी वैक्सीन लगवाये बिना न रहे।इससे हम कोरोना की तीसरी लहर पर काबू पा लेंगे।इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं इछावर विधायक  करण सिंह ने भी ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगाने की लोगों से अपील की।एसडीएम श्री गुप्ता भी उपस्थित थे जिन्होंने खाद्य मंत्री के हाथों लोगों को वैक्सीन के प्रमाण पत्र वितरित करवाए।वैक्सीनेशन कार्यक्रम इछावर के आदर्श नगर के वार्ड नंबर 12 में आयोजित किया गया था।एस.के. तिवारी जिला खाद्य अधिकारी,सुराना मंडल अध्यक्ष भाजपा सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम जनता शामिल थी।

Post a Comment

0 Comments