(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) 30 जून को अनूपपुर वन मंडल अनूपपुर के कोतमा वन परीक्षेत्र अंतर्गत टांकी पूर्व के जंगल आर.एफ.480 में सुबह छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ एवं मरवाही वन क्षेत्र के ग्राम भवता के जंगल से तीन हाथियों का समूह आ गया जिसकी जानकारी पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके में पहुंचकर हाथियों के पगमार्क एवं मल का परीक्षण किया।खोजबीन के दौरान पाया कि आज सुबह तीन हाथियों को समूह जो टांकी पूर्व के जंगल के कक्ष क्रमांक आर.एफ. 480 में आ गए थे।विचरण करते हुए छत्तीसगढ़ के भावता गांव के जंगल में चले गए हैं।ज्ञातव्य है कि विगत चार-पांच दिन से तीन हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ के मंदिर एवं मरवाही वन परिक्षेत्र के ग्रामों एवं जंगलों में निरंतर विचरण करते हुए वहां के रहवासियों के मकान, झोपडियो को तोड़फोड़ की है।जिसके बाद आज सुबह हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर मध्यप्रदेश के टांकी पूर्व के जंगल में आने की उपस्थिति प्राप्त हुई है।
0 Comments