(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कोरोना संकट के इस महामारी से बचाव के लिए जनता की रक्षा और सेवा के लिये हर आवश्यक कदम उठा रहे हैं।म.प्र.शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने भोपाल स्थित अपने निवास से अनूपपुर हेतु एक सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर अनूपपुर के लिए रवाना किया।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान के मंशा के अनुरूप जनता को किसी प्रकार की कोई कठिनाई इस संकट की घड़ी में नहीं होनी चाहिए।चाहे वह स्वास्थ्य सुविधा हो या फिर जन कल्याण की कोई अन्य समस्या हर पहलू पर सरकार निगाह बनाए हुए हैं और हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर काम कर रही है।इसी कड़ी में स्वास्थ्य सुविधा को और मजबूत करने के लिए मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर जिले को एक और एंबुलेंस की सौगात देते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती प्रदान की है।03 जून 2021 गुरुवार को मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिले के मरीजों के लिये 7.50 लाख की कीमत वाली सर्व सुविधायुक्त एक एंबुलेंस को रवाना किया।यह एंबुलेंस उन्होंने अपने विधायक विकास निधि से प्रदान की है।पूर्व में भी मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा अनूपपुर की जनता के बेहतर स्वास्थ्य हेतु कई कदम उठाए गये हैं।जिला चिकित्सालय का निर्माण भी तेजी से जारी है।महामारी के बीच जनता के स्वास्थ्य सुविधा के लिए उन्होंने यह कदम बढ़ाते हुए एक सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस सेवा प्रदान कर एक बड़ी सौगात प्रदान की है।उनके सराहनीय कार्य के प्रति भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम एवं जिले की जनता ने आभार प्रकट कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।इसके पूर्व भी मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा जिला अनूपपुर को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करते हुए अपनी स्वयं की निजी बचत से एक एम्बूलेंस सर्व-सुविधायुक्त, जिला अस्पताल अनूपपुर को भेंट की गई है।ज्ञात हो कि पूर्व में भी मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी द्वारा अनूपपुर की जनता के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करने में अनुकरणीय भूमिकायें निभाई गई है।श्री सिंह जिला अनूपपुर की जनता के प्रति अति संवेदनशील तथा जागरूक रहते हैं।वे सम्पूर्ण संभाग एवं जिला अनूपपुर को कोरोना तथा अन्य प्रकार की महामारियों से बचाने हेतु दृढ़ संकल्पित है।
0 Comments