Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सांसद हिमाद्री सिंह रामलाल रौतेल नरेन्द्र मरावी ने की सीएम से भेंट एफओबी सिटी स्कैन अन्य रुके कार्यों को मिलेगी गति

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) फ्लाई ओव्हर ब्रिज, जिला चिकित्सालय में सिटी स्कैन मशीन सहित अन्य रुके हुए विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिये शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व विधायक रामलाल रौतेल तथा अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मरावी ने शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की। 
मुख्यमंत्री निवास पर श्री चौहान से सौजन्य भेंट के दौरान इस अवसर पर बडवानी सांसद गजेंद्र पटेल , सामाजिक कार्यकर्ता  वीरेन्द्र बघेल की उपस्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण थी।
भाजपा नेता मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में स्वीकृत विभिन्न कार्यों को गति प्रदान करने के साथ जिले एवं संसदीय क्षेत्र से जुडे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जनप्रतिनिधियो की मुख्यमंत्री के साथ भेंट अत्यंत महत्वपूर्ण थी। लाकडाउन के कारण बहुत से महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं में निराशा का भाव देखा जा रहा था। सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह , रामलाल रौतेल एवं नरेंद्र मरावी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान से अमरकंटक में जारी तमाम कार्यों, जिला मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों के प्रमुख मुद्दों की ओर ध्यानाकर्षण का प्रयास किया। श्री चौहान ने जल्दी ही एफओबी , सिटीस्कैन,आक्सीजन प्लांट की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया।
प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुवल बैठक के तत्काल बाद जिले के वरिष्ठ नेताओं की भोपाल यात्रा के अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं में इसे लेकर भी उत्सुकता है कि कोरोना संक्रमण के कठिन समय में जिला कार्यकारिणी का विस्तार, निगम-मंडल-आयोग-प्राधिकरण में जिले को प्रतिनिधित्व पर शीर्ष संगठन कब तक विचार करता है। जैसी की चर्चा सरगर्म है कि अतिशीघ्र इन सबका विस्तार होने की प्रबल संभावना है।

Post a Comment

0 Comments