(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) ट्रेन नंबर 05231 बरौनी गोंदिया एवं ट्रेन नंबर 05232 गोंदिया बरौनी ट्रेन 27 एवं 28 जून से प्रतिदिन अपने पूर्ववत मार्ग से ही चलेगी।पूर्व मध्य रेलवे ने इसकी समय सारणी जारी कर दी है।समय सारणी के अनुसार ट्रेन नंबर 05231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस स्पेशल अपने पूर्ववत मार्ग से चलते हुए कटनी सुबह 06.25 06.35, उमरिया 08.01 08.03, शहडोल 09.05 09.10, बुढ़ार 09.26 09.28, अनूपपुर 09.50 09.55 ,उसलापुर 12.25 12.35 रायपुर 14.20 14.25 दुर्ग 15.25 15.30 एवं गोंदिया 17.40 पर पहुंचेगी।इसी प्रकार ट्रेन नंबर 05232 गोंदिया बरौनी ट्रेन गोंदिया स्टेशन से रात्रि 21.15 पर प्रस्थान कर दुर्ग 23.25 23.30 , रायपुर 00.05 00.10, उसलापुर 0210 02.20 ,अनूपपुर 04.19 04.24, बुढ़ार 04.41 04.43,शहडोल 05.14 05.19, उमरिया 06.32 06.34, कटनी 09.45 09.55 पहुंचेगी।
ज्ञातव्य हो कि कुछ दिनों पूर्व इस ट्रेन को गोंदिया से वाया नैनपुर, जबलपुर, कटनी ,सतना होकर चलाए जाने के समाचार सुर्खियों में बने हुए थे।लेकिन अब पूर्व मध्य रेलवे ने इसकी समय सारणी जारी कर तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया।बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन के यात्रियों ने जब यह जाना कि बरौनी गोंदिया एवं गोंदिया बरौनी पूर्ववत मार्ग से ही चलती रहेगी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।लोगों ने खुशियां मनाई पटाखे फोड़े मिठाईयां बांटी एवं रेल मंत्रालय को धन्यवाद दिया जिन्होंने ट्रेन का संचालन यथावत रखा।
0 Comments