Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर जिले में टीकाकरण महाअभियान में अब तक 24 हजार 992 डोज लगाए गए

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) जिले में जनभागीदारी के साथ कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए अपनाई गई रणनीति के काफी सकारात्मक परिणाम मिले हैं। लोग कोरोना के खिलाफ सबसे प्रभावी अस्त्र कोरोना वैक्सीन को मान रहे हैं। जिले में 21 जून से चलाए जा रहे टीकाकरण महा अभियान के अन्तर्गत अब तक 24992 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। यानी महाअभियान में जिले में 124.96 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की गई है। अभियान में 20 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। 
            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस. सी. राय अनूपपुर ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान के पहले दिन 21 जून को 6 हजार के लक्ष्य के विरूद्ध 10590 व्यक्तियों ने, अभियान के दूसरे दिन 23 जून को 6 हजार के लक्ष्य के विरुद्ध 6338 व्यक्तियों ने तथा अभियान के तीसरे दिन 24 जून को 8 हजार व्यक्तियों ने लक्ष्य के विरुद्ध 8064 व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई। इनमें से 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों में 18678 व्यक्तियों ने पहली डोज तथा 120 व्यक्तियों ने दूसरी डोज, 45 से 59 वर्ष की उम्र के 5317 व्यक्तियों ने पहली डोज और 378 व्यक्तियों ने दूसरी डोज लगवाई। जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों में 407 व्यक्तियों ने पहली डोज और 115 व्यक्तियों ने द्वितीय डोज लगवाई।

Post a Comment

0 Comments