Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कलेक्टर की सजगता से व्यापारियों के आक्रोश का हुआ पटाक्षेप अब 15 जून तक दुकानों का शेड्यूल हुआ तय

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना कर्फ्यू रविवार को अनूपपुर के पूरे बाजार क्षेत्र में व्यापारियों में आक्रोश इस बात को लेकर व्याप्त हो गया कि शनिवार को ए लाइन की दुकानें खुली फिर सोमवार को भी ए लाइन की दुकानें खोलने का नगर पालिका द्वारा अलाउंस कर दिया गया जिसको लेकर व्यापारी आक्रोशित हो गए।क्योंकि सोमवार को बी लाइन की दुकानें खुलने का अल्टरनेट में नियम था।जिसकी शिकायत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के पास देर रात पहुंची।उन्होंने तत्काल अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) कमलेश पुरी को निर्देशित किया कि विवाद का पटाक्षेप कराएं।
इसके बाद अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी सक्रियता के साथ व्यापारियों की बातें रात्रि में ही सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि सोमवार से क्रमानुसार दुकानें खोली जाए तो पहले ए लाइन उसके अगले दिन बी लाइन की दुकानें खोलें जिससे व्यापारी संतुष्ट नहीं हुए।जिस पर एसडीएम ने कहा कि बुधवार को ए और बी दोनों लाइन की दुकानें खोलने दी जाएगी तब व्यापारियों का आक्रोश शांत हुआ।फिर सोमवार को अनुविभागीय दंडाधिकारी की उपस्थिति में नगर पालिका में व्यापारियों की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें 7 जून 2021 से 15 जून 2021 तक जिला मुख्यालय में दुकान खोलने का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया।अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी ने नगरपालिका के सभाकक्ष में व्यापारियों की एक बैठक ली।इस अवसर पर तहसीलदार भागीरथी लहरें,नायब तहसीलदार पंकज तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम वर्मा के साथ ही शहर के व्यापारी भी उपस्थित थे।जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 7 जून 2021 से 15 जून 2021 तक इस क्रम में दुकानें खोली जाएंगी-सोमवार -07/06/21  ए साइड, मंगलवार 08/06/21  साइड, बुधवार 09/06/21 ए बी दोनों साइड, गुरुवार 10/06/21 बी साइड,  शुक्रवार 11/06/21 ए साइड, शनिवार 12/06/21 बी साइड, रविवार 13/06/21  जनता कर्फ्यू , सोमवार 14/06/21 बी साइड,मंगलवार 15/06/21 ए साइड की दुकानें खोली जाएंगी।इसके बाद क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक के बाद आगे के लिए निर्णय लिया जाएगा। उपस्थित समस्त व्यवसायियों ने निर्णय का स्वागत किया।

Post a Comment

0 Comments