Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति समस्या एवं निदान विषय पर तुलसी महावि.में गूगल मीट के द्वारा राष्ट्रीय ई- सेमिनार संपन्न

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)  
 

अनूपपुर (अंचलधारा) विश्व तंबाकू निषेध दिवस दिनांक 31 मई 2021 के अवसर पर शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर में एक दिवसीय राष्ट्रीय ई-सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसका  शीर्षक "युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति: समस्या एवं निदान" रहा है। उक्त राष्ट्रीय ई- सेमिनार का आयोजन समाजशास्त्र विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई,शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ।जिसके संरक्षक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर परमानंद तिवारी रहे।कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता डॉ. आर.आर. सिंह जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र संगठन अनूपपुर, भारत सरकार एवं मुख्य वक्ता डॉ. एल.एस. गजपाल विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र एवं समाज कार्य अध्ययन शाला पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर रहे। डाॅ. सिंह ने अपने उद्बोधन के माध्यम से युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करते हुए देशभर में संचालित विभिन्न नशामुक्ति केंद्रों के बारे में बताया। प्रो. गजपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशा नाश का कारण होता है, प्रत्येक माता-पिता का कर्तव्य है कि वे अपने बच्चों से बात-चित करते रहें तथा उनकी संगत का ध्यान रखते हुए उन्हें सही गलत का निर्णय लेने में उनकी मदद करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर परमानंद तिवारी जी ने कहा कि प्रत्येक युवा देश का भविष्य होता है। सुनहरे कल के लिए युवाओं को नशामुक्त होना अत्यंत आवश्यक है। प्राचार्य महोदय ने बताया कि वे समय-समय पर विभिन्न आयोजनों के माध्यम से युवाओं का नशा के विरुद्ध मार्गदर्शन करते रहे हैं। कार्यक्रम के संयोजक ज्ञान प्रकाश पाण्डेय सहायक प्राध्यापक, समाजशास्त्र विभाग एवं सहसंयोजक शाहबाज खान सहायक प्राध्यापक वाणिज्य विभाग रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गीतेश्वरी पाण्डेय सहायक प्राध्यापक गणित विभाग के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सलाहकार समिति में डॉ. विक्रम सिंह बघेल प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय बिजुरी, डॉ. रमेश सिंह वाटे प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय जैतहरी एवं डॉ. डी.पी. शार्मे प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय, पुष्पराजगढ़ रहे। कार्यक्रम के आयोजन समिति में डॉ. जे. के. संत,  सहायक प्राध्यापक राजनीति शास्त्र,अजय राज सिंह राठौर,कमलेश चावले,विनोद कुमार कोल, सुश्री प्रीति वैश्य, डॉ. तरन्नुम सरवत,  कृष्णचंद्र सोनी, श्रीमती प्रियंका अग्रवाल रहे।  इस कार्यक्रम में गूगलमीट के माध्यम से देश के विभिन्न भागों से प्रतिभागी जुड़कर नशा मुक्ति कार्यक्रम का  लाभ लिए।

Post a Comment

0 Comments