(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने 20 मई 2021 को कोतमा पहुंचकर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के.एल.दीवान एवं कोविड-19 प्रभारी डॉ. मनोज गुप्ता को 55 हजार की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन प्रदान किया।संकट की घड़ी में मरीजों के जीवन की रक्षा के लिए यह मशीन भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने व्यक्तिगत तौर पर प्रदान करते हुए डाक्टरों से अपील किया कि मरीजों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए मशीन का सही उपयोग करें।भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा इस महामारी के दौरान एक एक व्यक्ति का जीवन सुरक्षित किया जाना बहुत ही महत्वपूर्ण है।ऐसे पुनीत कार्य में एक छोटा सा योगदान भी महत्वपूर्ण होता है। भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दी गई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन का डॉक्टरों की टीम एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक सराहनीय कदम बताया। उक्त आशय की जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने दी।

0 Comments