(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) आज कृषि विज्ञान केन्द्र अनूपपुर एवं प्रणाम नर्मदा संघ के सयुंक्त तत्वाधान के अन्तर्गत 20 मई 2021 को जल शक्ति अभियान के तहत कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर अनिता ठाकुर के द्वारा ग्रामीणों, युवा कृषको एवं विद्यार्थियों को वर्षा जल संचयन एवं उसके लाभ विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन कृषक प्रशिक्षण दिया गया।जिसमे 25 के अधिक प्रगतिशील प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं प्रशिक्षण का लाभ लिया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को वर्षा जल संरक्षण के प्रति जागरूक कराना था।इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानो ने वर्षा जल संरक्षण की विधियों एवं उसके लाभ के बारे मे जाना।
साथ ही वर्षा जल को किस प्रकार से संग्रहित किया जाता है एवं उसे किस प्रकार से साफ किया जाता है इसकी भी जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने वर्षा जल संचयन से जुड़े सवाल पूछे जिस पर वक्ताओं ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अपने विचार रखे।

0 Comments