Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अमरकंटक को बड़े टूरिज्म के रूप में प्रमोट करने सुश्री सोनिया मीणा को बनाया अनूपपुर का कलेक्टर

 


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिसमें अनूपपुर और सीहोर के कलेक्टर के तबादले शामिल हैं।अनूपपुर कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर को सीहोर का कलेक्टर बनाया गया।जबकि उनकी जगह पर सुश्री सोनिया मीणा को अनूपपुर का कलेक्टर बनाया गया है।
जबकि सीहोर के कलेक्टर 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अजय गुप्ता को उप सचिव मध्यप्रदेश शासन नियुक्त किया गया है। अनूपपुर कलेक्टर 2012 के बैच आईएएस अधिकारी चंद्र मोहन ठाकुर को सीहोर का कलेक्टर बनाया गया है।जबकि 2013 बैच सुश्री सोनिया मीणा आईएएस अपर प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड तथा उपायुक्त पर्यटन (अतिरिक्त प्रभार) से स्थनातंरण करते हुए अनूपपुर कलेक्टर की कमान सौंपी गई है। बताया गया कि सुश्री सोनिया मीणा को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने अनूपपुर का कलेक्टर पर्यटन नगरी अमरकंटक को बड़े टूरिज्म  के तौर पर प्रमोट करना चाहते हैं इसी वजह से सुश्री सोनिया मीणा को अनूपपुर का कलेक्टर बनाकर भेजा गया है।राजस्थान की रहने वाली सुश्री सोनिया मीणा 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। सुश्री सोनिया मीणा की पहचान दबंग आईएएस के रूप में जानी जाती है। वर्ष 2017 में छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में खनन माफिया अर्जुन सिंह से बुंदेला के रेत के वाहन पकड़े थे  तब बुंदेला ने उन्हें धमकाया था। उस वक्त सुश्री सोनिया मीणा राजनगर अनुविभागीय दंडाधिकारी थी इसके बाद एसडीएम रहते इनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।लेकिन खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रहा। इससे बाद उमरिया में एडीएम और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत का दायित्व सम्हाल चुकी हैं।कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने 26 दिसंबर 2018 को अनूपपुर में पदभार ग्रहण किया था जिनका कार्यकाल लगभग 2 वर्ष 5 माह का अनूपपुर जिले में रहा।जिन्होंने विकास के अनेकों सोपान अनूपपुर जिले को दिए।जिले की जनता उन्हें कभी नहीं भूल सकती।उन्होंने पूरी गंभीरता से जिले को मूर्त स्वरूप देने का काम किया उनकी कार्य क्षमता को देखते हुए मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान ने उनको अपने जिले में बुला लिया।

कल संभाल सकते हैं 
कलेक्टर का पदभार

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवनियुक्त कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा आज शुक्रवार की शाम तक अनूपपुर कलेक्टर की जिम्मेदार सम्हाल सकती हैं। वही सीहोर के बने नवनियुक्त कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर सीहोर कलेक्टर के रूप में आज शुक्रवार शाम तक पहुंचकर प्रभार संभाल सकते हैं। ज्ञातव्य हो कि चन्द्र मोहन ठाकुर जिले के दूसरे कलेक्टर हैं जिन्हें मुख्यमंत्री के गृह जिलें का दायित्व मिला हैं। इसके पूर्व अनूपपुर जिला कलेक्टर रह चुके कविन्द्र कियावत को सीहोर कलेक्टर बनाया गया था।

Post a Comment

0 Comments