(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर में पदस्थ चिकित्सक डॉ.राजीव मोगरे द्वारा मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लगाए गए सीमा बैरियल में आने जाने वाले व्यक्तियों के वाहनों में सवार यात्रियों के कोरोना नेगेटिव होने की रिपोर्ट मांगने पर आम जनों को छत्तीसगढ़ शासन के नियमों की जानकारी ना होने पर साथ में ना ले जाने के कारण वापस करने तथा बैरियल में ही कर्मचारियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेकटनगर में परीक्षण कराने की सलाह दिए जाने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर द्वारा पैसा लेकर बगैर जांच किए नेगेटिव की रिपोर्ट देने की शिकायत का वीडियो वायरल होने की स्थिति में अनूपपुर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस.सी. राय ने वेंकटनगर अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर राजीव मोगरे को हटाकर सिंधौरा में पदस्थ किया है।तथा सिंधौरा में पदस्थ डॉ. विनोद कुमार को आगामी आदेश तक वेंकटनगर में अपनी सेवाएं देने के निर्देश जारी किए हैं।
0 Comments