Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

समाज को जागृत करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका वर्चुअल संवाद के माध्यम से कलेक्टर पत्रकारों से हुई रूबरू

 


            (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)           
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले की नवागत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के पत्रकारों से संवाद स्थापित किया।इस वर्चुअल मीट में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों से पहली बार मुखातिब हुई कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कोरोना के संकट को अत्यंत विकट संकट बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने में नागरिकों समेत मीडिया कर्मियों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।कोरोना से बचने के एकमात्र तरीके के रूप में हरेक व्यक्ति का अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होना जरूरी है। सुश्री मीना ने कहा कि इसके लिए समाज को जागरूक करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है।कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जनजागृति को गांव-देहात, कस्बों से लेकर गली-मोहल्ले स्तर पर ले जाना आवश्यक है।
        कलेक्टर ने जिले में कोरोना संक्रमण रोकने हेतु जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमे द्वारा किए जा रहे उपायों की जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक बनी काइसेसमैनेजमेंट कमेटियां भी मानीटरिंग कर रही हैं।कलेक्टर सुश्री मीना ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। लेकिन इसके बावजूद सभी को पहले की तरह हर स्तर से सतर्क रहने की जरूरत है।
         कलेक्टर ने कहा कि सभी लोग स्वस्थ रहने के लिए मास्क लगाएं, सुरक्षित दूरी बनाए रखें, वैक्सीनेशन करवाएं व इसके लिए जन जागरूकता करें, ताकि लोग भ्रांतियों का शिकार ना हो। कलेक्टर सुश्री मीना ने इस दिशा में किए जा रहे जिले के अच्छे कार्यों को प्रचारित करने की भी पत्रकारों से अपील की। कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि सभी के सहयोग से कोरोना पर नियंत्रण पाने के साथ ही जिले के विकास कार्यों को भी गति दी जाएगी।
        प्रारंभ में वर्चुअल मीट के माध्यम से नवागत कलेक्टर को जिले के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने अपना-अपना परिचय दिया तथा क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने पत्रकारों की बातों को काफी गंभीरता के साथ सुना और कहा कि आने वाले समय में उसका रिजल्ट भी सबके सामने होगा।सुश्री मीना ने कहा कि अभी ज्वाइन करें एक ही दिन हुआ है लेकिन वह हर दिशा में सतत मॉनिटरिंग करती रहेंगी और जो भी जानकारी आप लोगों ने दी है उस पर गंभीरता से कार्य किया जाएगा।कलेक्टर ने कहा कि सबसे पहले जिले को पूरी तरह से कोरोना मुक्त करना हम सब की प्राथमिकता होनी चाहिए।उसके पश्चात सभी दिशाओं में ध्यान देते हुए कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।उन्होंने पत्रकारों से अपेक्षा की कि उन्हें समय-समय पर जानकारी आप लोग देते रहें प्रजातंत्र में प्रेस की अपनी अहम भूमिका होती है। 
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले के लिए अपनी प्राथमिकताओं में बताया कि जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त करना और शासन की योजनाओं से जरूरतमंद लोगों को लाभांवित करना एवं उनकी समस्याओं की सुनवाई कर उनका त्वरित निराकरण करना सहित शासन की प्राथमिकता वाले कार्य उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेंगे।


कलेक्टर का 
संक्षिप्त परिचय

वर्ष 2013 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सुश्री सोनिया मीना का वर्ष 2012 में भारतीय पुलिस सेवा के लिए भी चयन हुआ था। लेकिन वह पुलिस सेवा में नहीं गई तत्पश्चात वर्ष 2013 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर सहायक कलेक्टर डिंडोरी, एसडीएम राजनगर (छतरपुर), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुरैना, अपर प्रबंध संचालक म.प्र. पर्यटन विकास निगम, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम, अपर संचालक मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड, उप सचिव पर्यटन विभाग, उपायुक्त पर्यटन विभाग, उप सचिव संस्कृति विभाग के महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थ रह चुकी हैं। 

Post a Comment

0 Comments