Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आंधी तूफान बारिश ओले ने मचाई तबाही ऑटो नदी में गिरा मकानों के छप्पर उड़ने से हुआ नुकसान

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) अचानक आई तेज बारिश ने अपना कहर शहर सहित गांवों में भी दिखाया।तेज आंधी, तूफान, बारिश,ओले ने जहां नदी किनारे खड़े ऑटो रिक्शा को नदी में गिरा दिया।वहीं कई घरों के छप्पर उड़ गए जिससे मकानों में भी भारी नुकसान हुआ। यही नहीं ग्रामीण अंचल में भी भारी नुकसान की जानकारी मिली है। साथ ही फसलों पर ओला गिरने से नुकसान होने का अंदाजा लगाया गया है।अब सर्वे के बाद ही सही रिपोर्ट सामने आएगी। लगभग एक से डेढ़ घंटे भारी बारिश ने तबाही मचा दी लोग अपनी व्यवस्था ही नहीं कर पाए की तेज आंधी तूफान ने सब कुछ धराशाई कर दिया।एक तो लोग लॉकडाउन के चलते अपने अपने घरों तक सिमटे हुए हैं उसके बाद आई तबाह भरी आंधी लोगों को सड़कों पर ला दी।अब देखना है कि किसका कितना नुकसान इस आंधी तूफान ओला से हुआ यह सर्वे के बाद ही सामने आ सकेगा।लेकिन जो जानकारी मिल रही है उसमें शहर सहित ग्रामीण अंचल भी प्रभावित हुए जिसका जिला प्रशासन को तत्काल सर्वे कराकर नुकसान का मुआवजा लोगों को दिलाना इस लॉक डाउन के पीरियड में आवश्यक हो जाता है।

Post a Comment

0 Comments