(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) 28 मई को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है।महिलाओं में शारीरिक स्वच्छता के प्रति जागरूकता तथा माहवारी के दौरान रखे जाने वाले सावधानियों तथा उपायों को प्रमुखता से इस आयोजन में शामिल किया जाता है।यूनिसेफ द्वारा इस वर्ष आयोजन का थीम रेड डॉट चैलेंज रखा गया।जिस पर भारत सहित विश्व के कई संगठनों ने हिस्सा लिया।
समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था प्रणाम नर्मदा युवा संघ द्वारा माहवारी स्वच्छता दिवस का कार्यक्रम बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया।विदित हो संस्था द्वारा महिला स्वास्थ्य तथा माहवारी विषय पर प्रदेश के शहडोल,अनूपपुर, डिंडोरी,मंडला,कटनी तथा उमरिया जिला में सक्रिय रूप से कार्य किया जा रहा है।जिले के आदिवासी बाहुल्य ग्राम उमरगोहान में विगत वर्ष से निरोग नारी केंद्र का संचालन कर गांव की समस्त महिलाओं तथा किशोरी बालिकाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराया जा रहा है। संस्था की माने तो अब तक इनके द्वारा दो हजार से अधिक महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराया जा चुका है। संस्था के कार्यकर्ता तथा स्वयंसेवक चंदा जुटाकर के यह कार्य को अंजाम देते हैं तथा दानदाताओं के सहयोग से दिन प्रतिदिन इनके द्वारा इस तरह के श्रेष्ठ कार्य जिले में देखे जा सकते हैं।
ग्राम बहपुरी में किया गया
निरोग नारी केंद्र का शुभारंभ
संस्था द्वारा पुष्पराजगढ़ जनपद स्थित ग्राम बहपुरी में निरोग नारी केंद्र की द्वितीय शाखा की शुभारंभ किया गया जिसका वर्चुअल उद्घाटन विश्वविद्यालय की प्रथम महिला तथा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती शीला त्रिपाठी के द्वारा किया गया।बहपुरी स्थित निरोग नारी केंद्र में ग्राम की माताएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्मिलित हुई, इस गांव में महिलाओं में विभिन्न प्रकार के शारीरिक तथा योन संबंधी बीमारियां देखी गई हैं जिसका सबसे बड़ा कारण मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता की कमी है।
उमरगोहन में मनाया
महावारी दिवस
उमरगोहन ग्राम स्थित निरोग नारी केंद्र में माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन प्रन्युस द्वारा किया गया इस दौरान गांव की महिलाएं उपस्थित रही।जिन्हें सेनेटरी नैपकिन वितरण किया गया।इस दौरान कई महिलाओं ने अपनी शारीरिक समस्या के विषय में खुलकर बात किए तथा माहवारी के दौरान किए जाने वाले छुआछूत के संदर्भ में भी अपने विचार खुलकर रखें।विगत 1 वर्षों से इस गांव में प्रणाम नर्मदा युवा संघ की निरोग नारी टीम कई सेमिनार तथा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर चुकी है।जिसका सकारात्मक परिणाम अब इस गांव में देखा जा सकता है। महिलाएं माहवारी की विषय पर खुलकर बात तथा अपना विचार रखती हैं जो कि एक सभ्य समाज का प्रतीक है।
कार्यक्रम में इनकी
रही विशेष उपस्थिति
वर्चुअल उद्घाटन समारोह तथा महावारी दिवस के आयोजन पर प्रणाम नर्मदा युवा संघ के अध्यक्ष विकास चंदेल,कार्यक्रम संयोजक हरीश कुमार धुर्वे,कृतार्थ देवा चतुर्वेदी,मुस्कान सिंह, कोषाध्यक्ष संतोषी सिंह राठौर, सह सचिव निधि सिंह तथा सदस्य सपना द्विवेदी, योगिता रजक, शैलेंद्र सिंह मरावी,अनुष्का आतरम, सुधीर कुमार,अवधेश प्रताप सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था प्रणाम नर्मदा युवा संघ द्वारा माहवारी स्वच्छता दिवस का कार्यक्रम बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया।विदित हो संस्था द्वारा महिला स्वास्थ्य तथा माहवारी विषय पर प्रदेश के शहडोल,अनूपपुर, डिंडोरी,मंडला,कटनी तथा उमरिया जिला में सक्रिय रूप से कार्य किया जा रहा है।जिले के आदिवासी बाहुल्य ग्राम उमरगोहान में विगत वर्ष से निरोग नारी केंद्र का संचालन कर गांव की समस्त महिलाओं तथा किशोरी बालिकाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराया जा रहा है। संस्था की माने तो अब तक इनके द्वारा दो हजार से अधिक महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराया जा चुका है। संस्था के कार्यकर्ता तथा स्वयंसेवक चंदा जुटाकर के यह कार्य को अंजाम देते हैं तथा दानदाताओं के सहयोग से दिन प्रतिदिन इनके द्वारा इस तरह के श्रेष्ठ कार्य जिले में देखे जा सकते हैं।
ग्राम बहपुरी में किया गया
निरोग नारी केंद्र का शुभारंभ
संस्था द्वारा पुष्पराजगढ़ जनपद स्थित ग्राम बहपुरी में निरोग नारी केंद्र की द्वितीय शाखा की शुभारंभ किया गया जिसका वर्चुअल उद्घाटन विश्वविद्यालय की प्रथम महिला तथा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती शीला त्रिपाठी के द्वारा किया गया।बहपुरी स्थित निरोग नारी केंद्र में ग्राम की माताएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्मिलित हुई, इस गांव में महिलाओं में विभिन्न प्रकार के शारीरिक तथा योन संबंधी बीमारियां देखी गई हैं जिसका सबसे बड़ा कारण मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता की कमी है।
उमरगोहन में मनाया
महावारी दिवस
उमरगोहन ग्राम स्थित निरोग नारी केंद्र में माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन प्रन्युस द्वारा किया गया इस दौरान गांव की महिलाएं उपस्थित रही।जिन्हें सेनेटरी नैपकिन वितरण किया गया।इस दौरान कई महिलाओं ने अपनी शारीरिक समस्या के विषय में खुलकर बात किए तथा माहवारी के दौरान किए जाने वाले छुआछूत के संदर्भ में भी अपने विचार खुलकर रखें।विगत 1 वर्षों से इस गांव में प्रणाम नर्मदा युवा संघ की निरोग नारी टीम कई सेमिनार तथा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर चुकी है।जिसका सकारात्मक परिणाम अब इस गांव में देखा जा सकता है। महिलाएं माहवारी की विषय पर खुलकर बात तथा अपना विचार रखती हैं जो कि एक सभ्य समाज का प्रतीक है।
कार्यक्रम में इनकी
रही विशेष उपस्थिति
वर्चुअल उद्घाटन समारोह तथा महावारी दिवस के आयोजन पर प्रणाम नर्मदा युवा संघ के अध्यक्ष विकास चंदेल,कार्यक्रम संयोजक हरीश कुमार धुर्वे,कृतार्थ देवा चतुर्वेदी,मुस्कान सिंह, कोषाध्यक्ष संतोषी सिंह राठौर, सह सचिव निधि सिंह तथा सदस्य सपना द्विवेदी, योगिता रजक, शैलेंद्र सिंह मरावी,अनुष्का आतरम, सुधीर कुमार,अवधेश प्रताप सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
0 Comments