Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रशासन की सख्ती से सड़कों पर पसरा सन्नाटा चारों तरफ बैरिकेडिंग से आना जाना हुआ मुश्किल लोगों को राहत

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू अनूपपुर जिले में लगाया गया था जो सप्ताह में 2 दिन था उसके बाद 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया एवं केवल सब्जी वालों को घूम घूम कर एवं किराना दुकान वालों को होम डिलीवरी की छूट दी गई।इसके साथ ही वैक्सीनेशन एवं दवाई दुकान के लिए आने जाने की छूट प्रदान की गई थी।लेकिन लोग इसका नाजायज फायदा उठा कर अफरा तफरी करने में बाज नहीं आ रहे थे दुकानदार भी चोरी-छिपे अपनी दुकानदारी चमका रहे थे कोरोना मरीजों में कमी नहीं आ रही थी।जिसकी खबर प्रशासन तक बार-बार पहुंच रही थी तत्पश्चात प्रशासन ने सख्ती बरतना चालू किया।जिसके नतीजे कुछ हद तक सुधरे उसके बाद भी गांव के लोग शहर में आ रहे थे जिससे शहर में भीड़ देखी जा रही थी और प्रदेश में करोना की बढ़ती रफ्तार को देखकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक गांव से दूसरे गांव के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए।जिस पर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर ने संशोधित आदेश जारी कर एक गांव से दूसरे गांव में जाना प्रतिबंधित किया इसके साथ ही शहर के चारों तरफ बेरीकेटिंग की व्यवस्था की गई जहां पर पुलिस का पहरा लगा रहता है।आने जाने वालों लोगों से कड़ी पूछताछ की जाती है जरूरतमंदों को आने जाने दिया जाता है और बेवजह घूमने वालों को वहीं से वापसी कर दिया जाता है जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरना चालू हो गया और लोगों को एवं प्रशासन को राहत 
मिली।   लेकिन यही सख्ती निरंतर बनी रहनी चाहिए।अभी भी कहीं ना कहीं से लोगों का आना-जाना शहर के अंदर बना ही रहता है लेकिन पुलिस के घूमने से अब लोगों में डर और भय बना रहता है।जरूरत है की पुलिस लगातार दिन में भी गश्त करती रहे तो निश्चित ही आने वाले समय में कोरोना मरीज में काफी सुधार आएगा। अगर यही सख्ती पूर्व में की जाती और शहर के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी जाती तो निश्चित ही आज शहर कोरोना से मुक्त होता।अब आवश्यकता है की कोरोना लॉकडाउन को 10 मई तक फिर से बढ़ा दिया जाए और इसी तरह सख्ती बरकरार रहे तो निश्चित ही सफलता कदम चूमेगी।कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी, पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल ,टीआई अनूपपुर खेम सिंह पेंड्रो के साथ उनका पूरा स्टाफ निरंतर स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।जिससे आने वाले समय में इस भयावह लड़ाई से अनूपपुर जिले वासियों को सफलता निश्चित ही मिलेगी।  

Post a Comment

0 Comments